मंदिर तोड़फोड़ मामलाः अमित शाह ने लगाई पुलिस को फटकार, कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला

मुलाकात के दौरान एक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त (सीपी) अमूल्य पटनायक को तलब कर फटकार लगाई।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 08:06 AM (IST)
मंदिर तोड़फोड़ मामलाः अमित शाह ने लगाई पुलिस को फटकार, कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला
मंदिर तोड़फोड़ मामलाः अमित शाह ने लगाई पुलिस को फटकार, कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के चांदनी चौक के हौजकाजी में दो समुदायों के बीच बढ़े विवाद और इसी दौरान एक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त (सीपी) अमूल्य पटनायक को तलब कर फटकार लगाई। उन्होंने पार्किंग को लेकर शुरू हुई झड़प को बेकाबू होने से रोक पाने में नाकाम रहने और आरोपितों की पहचान व गिरफ्तारी में देरी को लेकर भी नाराजगी जताई।

हालांकि, शाह से मिलने के बाद पुलिस आयुक्त ने इस बैठक को सामान्य बताया। उनका कहना था कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को चांदनी चौक की स्थिति से अवगत कराया और इस मामले में हुई गिरफ्तारियों की जानकारी दी।

वहीं, उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने छोटे से मुद्दे को विकराल होने से रोकने में नाकाम रहने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उनका कहना था कि 30 जून को दिल्ली पुलिस मुख्यालय से चंद किमी की दूरी पर शाम आठ बजे हुई छोटी सी घटना को तत्काल क्यों नहीं रोका गया और पूरी रात उपद्रवी तत्व मनमानी कैसे करते रहे। गृहमंत्री ने पुलिस आयुक्त से स्पष्ट कहा कि देश की राजधानी में इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वारदात करने वालों के साथ-साथ घटना को रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की भी जरूरत बताई। इस मामले में एक नाबालिग समेत चार उपद्रवियों को पुलिस ने पकड़ा है। दिल्ली पुलिस ने तीन एफआइआर दर्ज की हैं, जिनमें दो क्रॉस एफआइआर हैं। एक-एक एफआइआर दो समुदायों की ओर से दर्ज कराई गई है, जबकि एक एफआइआर मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में दर्ज है।

क्या भाजपा को बहुसंख्यकों की भावनाओं की परवाह है : कांग्रेस

कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा से पूछा है कि क्या पार्टी को बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं की जरा भी कद्र नहीं है? विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपायुक्त पर घटना के दो दिन बाद तक भी कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी