तीन करोड़ 76 लाख का फंड हुआ पास फिर भी अंत्येष्टि स्थल की नहीं बदल सकी सूरत

पूर्वी दिल्ली नगर निगम लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी झिलमिल के ज्वाला नगर स्थित रामबोध अंत्येष्टि स्थल की सूरत नहीं बदल पाया। पुनर्निर्माण के लिए निगम ने तीन करोड़ 76 लाख 74 हजार 658 रुपये रुपये फंड पास किया।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 06:16 PM (IST)
तीन करोड़ 76 लाख का फंड हुआ पास फिर भी अंत्येष्टि स्थल की नहीं बदल सकी सूरत
बदहाली का शिकार हो रहा ज्वाला नगर रामबोध अंत्येष्टि स्थल का परिसर-जागरण

पूर्वी दिल्ली, [पुष्पेंद्र कुमार]। पूर्वी दिल्ली नगर निगम लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ङिालमिल के ज्वाला नगर स्थित रामबोध अंत्येष्टि स्थल की सूरत नहीं बदल पाया। पुनर्निर्माण के लिए निगम ने तीन करोड़ 76 लाख 74 हजार 658 रुपये रुपये फंड पास किया। इसके बाद भी अंत्येष्टि स्थल का कायाकल्प नहीं हो पाया।

सूचना का अधिकारी (आरटीआइ) के माध्यम से पता चला की श्मशान केंद्र के पुनर्निर्माण के लिए नगर निगम ने 2015 व 2016 में 3,32,38,357 और 2019 व 2020 में 44, 36,301 रुपये जारी किए। लेकिन आज भी अंत्येष्टि स्थल का फर्श जगह-जगह से टूटा पड़ा है। पानी का फव्वारा जर्जर है और परिसर में लगी मूर्ति टूटी टूटी पड़ी है।

ऐसे में सवाल उठता है कि तीन करोड़ 76 लाख 74 हजार 658 रुपये खर्च करने के बाद भी अंत्येष्टि स्थल की स्थिति में कोई बदलाव क्यों नहीं हो पाया।

आरटीआइ एक्टिविस्ट राजेश शर्मा विरी ने बताया कि परिसर के एक छोर में हरियाली मैदान को नष्ट कर पार्किंग बना दी गई। एक पार्क है जो बदहाली का शिकार है। आरटीआइ अर्जी लगाने वाले राजेश शर्मा ने सवाल उठाया कि अंत्येष्टि स्थल के परिसर में सारे पंखे सामाजिक संगठन पंजाबी महासभा दिल्ली के सहयोग से लगाए गए हैं। ऐसे में नगर निगम को बताना चाहिए कि किस मद में कितना रुपया खर्च हुआ।

उपायुक्त का जवाब

आर मेनका (उपायुक्त, शाहदरा दक्षिणी जोन, पूर्वी दिल्ली नगर निगम) का कहना है कि अंत्येष्टि स्थल को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जांच करवाई जाएगी।

आरटीआइ से मिला जवाब

निगम ने 2015, 2016 में 3,32,38,357 और 2019 व 2020 में 44, 36,301 रुपये जारी किए है।

chat bot
आपका साथी