दिल्लीः सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत, 2 की हालत नाजुक

दिल्ली के राजौरी गार्डन में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करने उतरे चार मजदूर बीमार हो गए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 07:59 PM (IST)
दिल्लीः सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत, 2 की हालत नाजुक
दिल्लीः सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत, 2 की हालत नाजुक

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि चार मजदूर एक रेस्टोरेंट पार्टीज ऑफ ग्रिल में सीवर की सफाई करने उतरे थे। चारों मजदूरों को गंभीर हालत में हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनमें से दो की मौत हो गई।

जिन मजदूरों की मौत हुई है उनकी पहचान हो गई है। मृतकों के नाम अजय और राकेश बताया जा रहा है। जिन दो अन्य मजदूरों की हालत गंभीर है उनके नाम पंकज और राजू हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर ढाई बजे रेस्टोरेंट में सीवर की सफाई के लिए चार मजदूर आए थे।

चारों सीवर की सफाई के लिए अंदर गए। ये सफाई कर ही रहे थे कि अचानक अंदर सभी बेहोश हो गए। इसके बाद अग्निशमन की गाड़ी को बुलाया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें निकाला गया।

पहले तो इन मजदूरों को कुकरेजा और गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भेजा गया, लेकिन इनकी हालत गंभीर देखते हुए इन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूरों के पास सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं थे। अंदर जहरीली गैस से इनके बेहोश होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी