Rohini Court Fire News: बाहरी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

Rohini Court Fire News बाहरी दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट में बुधवार सुबह आग लगने की खबर है। आग कोर्ट की दूसरी मंजिल पर लगी है। सूचना के बाद दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए रवाना हो गई हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 11:29 AM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 11:29 AM (IST)
Rohini Court Fire News: बाहरी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
Rohini Court Fire News: बाहरी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में लगी आग

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Rohini Court Fire News: दिल्ली-एनसीआर में पिछले सप्ताह के दौरान तकरीबन रोजाना आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामले में बुधवार सुबह बाहरी दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। वहीं, इसकी सूचना मोबाइल फोन के जरिये दिल्ली के दमकल कर्मियों को दी गई। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। 

जागरण संवाददाता सोनू राणा के मुताबिक, आग बहुत बड़ी नहीं थी, इसलिए दमकल की गाड़ियों ने तत्काल उस पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। 

आग कोर्ट रूम 210 में लगी, जिससे कुछ अहम कागजात और फर्नीचर जल गया। आग लगने के बाद से आम लोगों का कोर्ट में प्रवेश रोक दिया गया है।

वहीं, मंगलवार शाम को दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र के जीटीके औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार मंजिला बैंक्वेट हाल में मंगलवार शाम आग लगने से बैंक्वेट मैनेजर की मौत हो गई। मैनेजर की पहचान हर्ष चोपड़ा के रूप में हुई है।

दरअसल, जीटीके औद्योगिक क्षेत्र स्थित अटलांटिस बैंक्वेट हाल के भूतल पर मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान बैंक्वेट हाल में मैनेजर हर्ष चोपड़ा समेत 21 कर्मचारी थे। जब आग लगी तो हर्ष सभी को बैंक्वेट से बाहर निकालने लगे। इसी दौरान भूतल पर लगी आग फैल गई व धुआं बैंक्वेट हाल में भर गया। इस दौरान 20 कर्मचारी तो निकल गए, लेकिन हर्ष चोपड़ा बैंक्वेट हाल की पहली मंजिल पर फंस गए। बताया जा रहा है कि धुएं की वजह से सांस न ले पाने पर वह बेहोश होकर गिर गए। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मचारियों को हर्ष पहली मंजिल पर बेहोश पड़े मिले। जब हर्ष को अस्पताल लेकर गए तो उन्हें मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी