जरा दुपट्टा संभाल कर रखें, लापरवाही में जा सकती है आपकी जान, पढ़ें इस हादसे की कहानी

संजय कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम करते हुए मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला कर्मी का गला कस गया जिससे उसकी मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:09 PM (IST)
जरा दुपट्टा संभाल कर रखें, लापरवाही में जा सकती है आपकी जान, पढ़ें इस हादसे की कहानी
जरा दुपट्टा संभाल कर रखें, लापरवाही में जा सकती है आपकी जान, पढ़ें इस हादसे की कहानी

फरीदाबाद, जेएनएन। संजय कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम करते हुए मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला कर्मी का गला कस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान संजय कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय शारदा के रूप में हुई है। शारदा वर्कशॉप में छोटे ग्राइंडर पर काम कर रही थी तभी मशीन में उसका दुपट्टा फंस गया। गला कसने से वह सांस न ले सकी। उसकी यह हालत देख आस-पास काम कर रहे कर्मी दौड़ पड़े।

उन्होंने मशीन बंद कर शारदा के गले से दुपट्टा निकाला। इसके बाद बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शारदा यहां पति व दो बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति निजी कंपनी में सहायक का काम करता है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं, पल्ला थाना क्षेत्र में कैमरामैन केशव की संदिग्ध हालत में मौत मामले में पुलिस ने उसके दो साझेदारों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा केशव के पिता मोरधज की शिकायत पर हुआ। उन्होंने बताया कि केशव की पल्ला पुल के पास फोटोग्राफी की दुकान है। केशव का अपने साझेदारों मनोज और विकास के साथ झगड़ा हुआ था।

ऐसे में उन्होंने इन दोनों पर ही हत्या का संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मोरधज के अनुसार रात में केशव दुकान पर ही रुका था। बृहस्पतिवार सुबह मनोज ने परिजनों को केशव के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात फोन पर बताई। परिजन मौके पर पहुंचे।

केशव के गले में कपड़े की कतरनों से बनी रस्सी मिली है। यह इतनी कमजोर है कि कोई फांसी नहीं लगा सकता। उसके घुटने फर्श पर टिके हुए थे। ऐसे में परिजनों को हत्या का संदेह हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी