दिल्‍ली-एनसीआर के इस शहर में पॉलीथिन का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई

पर्यावरण के लिए नुकसानदायक साबित हो रही पॉलीथिन के प्रयोग को लेकर अब नगर निगम ने सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है।

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 12:16 PM (IST)
दिल्‍ली-एनसीआर के इस शहर में पॉलीथिन का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई
दिल्‍ली-एनसीआर के इस शहर में पॉलीथिन का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई

फरीदाबाद, जेएनएन। पर्यावरण के लिए नुकसानदायक साबित हो रही पॉलीथिन के प्रयोग को लेकर अब नगर निगम ने सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। निगमायुक्त अनीता यादव की ओर से प्रदूषण के खतरे को भांपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

सभी अधिकारियों, सुपरवाइजरों और सफाई निरीक्षकों से कहा है कि पॉलीथिन प्रयोग करने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएं। पॉलीथिन के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि लोग स्वयं ही प्रतिबंधित सामग्री का प्रयोग करना बंद कर दें नहीं तो उनके खिलाफ दंडात्मक या कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पॉलीथिन का इस्तेमाल पेड़,पौधों के लिए ही नहीं, पशुओं के लिए नुकसानदायक है।

रिसाइकिल किए गए प्लास्टिक के प्लेट, कप, चम्मच, तथा गिलास बनाने, बेचने, स्टॉक करने व इनके प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी लगाई है। पॉलीथिन जब नाले, नालियों तक पहुंचती है तो जाम जैसी स्थिति उत्पन्न करती है।

मैं सभी नागरिकों, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, सामाजिक शैक्षणिक, धार्मिक संस्थाओं, दुकानदार और आरडब्ल्यूए से अपील करती हूं कि नगर निगम क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त करने में निगम का सहयोग करें। नहीं तो नगर निगम को सख्ती बरतनी पड़ेगी।
अनीता यादव, निमायुक्त।

chat bot
आपका साथी