DU Appointment Dispute: डॉ. गीता भट्ट को दिल्ली विश्वविद्यालय की विभिन्न कमेटियों से हटाया गया

DU Appointment Dispute डीयू के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि गीता भट्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है हालांकि अभी तक उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया है। इस बीच गीता भट्ट को विभिन्न कमेटियों से हटाया गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 10:55 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 10:55 AM (IST)
DU Appointment Dispute:  डॉ. गीता भट्ट को दिल्ली विश्वविद्यालय की विभिन्न कमेटियों से हटाया गया
नॉर्थ कैंपस स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइल फोटो।

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली विश्वविद्यालय में कुलसचिव पद पर नियुक्ति विवाद के दौरान कुलपति प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी द्वारा उप कुलपति नियुक्त की गई डॉ गीता भट्ट को विभिन्न कमेटियों से हटा दिया गया है। डीयू के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि गीता भट्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है, हालांकि अभी तक उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया है। इस बीच गीता भट्ट को विभिन्न कमेटियों से हटाया गया है। वो दाखिला, परीक्षा समेत कई महत्वपूर्ण कमेटियों में हैं। हालांकि वो नॉन कॉलेजिएट वीमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की निदेशक बनी रहेंगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी