Muzaffarpur Shelter Home Case: आज नहीं हो सकी 19 दोषियों की सजा पर बहस, सुनवाई टली

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुनवाई टल गई है। जानकारी के अनुसार संबंधित न्यायाधीश अवकाश पर हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:09 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:09 AM (IST)
Muzaffarpur Shelter Home Case: आज नहीं हो सकी 19 दोषियों की सजा पर बहस, सुनवाई टली
Muzaffarpur Shelter Home Case: आज नहीं हो सकी 19 दोषियों की सजा पर बहस, सुनवाई टली

नई दिल्ली, एएनआइ। मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड (muzaffarpur Shelter home case) मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सुनवाई टल गई है। अब सजा पर बहस 4 फरवरी को होगी। जानकारी के अनुसार, संबंधित न्यायाधीश अवकाश पर हैं। कोर्ट ने सजा पर बहस के 28 जनवरी की तारीख तय की थी। कोर्ट ने 20 जनवरी को ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपितों को दोषी करार दिया था। 

मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर को दुष्कर्म और जुवेनाइल एक्ट के तहत दोषी पाया था। जबकि एक अन्य आरोपित विक्की को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया था।

जानकारी के अनुसार अब चार फरवरी को सजा पर बहस होगी। इसके बाद सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी।मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड से बिहार की राजनाति गरमा गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को दिल्ली की साकेत कोर्ट में रेफर कर दिया था। यहां पर पूरे मामले की सुनवाई हुई। अब कोर्ट सभी दोषियों को सजा सुनाएगा। 

ये भी पढ़ेंः Delhi Election 2020 : चुनाव में सिर्फ 10 दिन शेष, प्रचार से गायब क्यों हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक?

Delhi Election 2020 : नामांकन से वंचित लोगों को हाई कोर्ट ने दिया झटका, याचिका खारिज

CAA Delhi Protest: देशद्रोही बयान देने के बाद फरार शरजील इमाम को लेकर मिले अहम सुराग!

chat bot
आपका साथी