आज से लोगों के दीदार के लिए खुला मुगल गार्डन, पढ़िए- कब तक है आपके पास ये मौका

इस बार यह छह फरवरी से 10 मार्च तक आम लोगों के लिए खोला गया है। यह बगीचा अपनी खूबसूरती से देश ही नहीं विदेशी पर्यटक को भी अपनी ओर खींच लेता है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 09:19 AM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 09:19 AM (IST)
आज से लोगों के दीदार के लिए खुला मुगल गार्डन, पढ़िए- कब तक है आपके पास ये मौका
आज से लोगों के दीदार के लिए खुला मुगल गार्डन, पढ़िए- कब तक है आपके पास ये मौका

नई दिल्ली, जेएनएन। देश के फूल प्रेमियों को मुगल गार्डन के खुलने का इंतजार रहता है, उनका यह इंतजार इस साल छह फरवरी को खत्‍म होने वाला है। अपने गुलाबों के लिए प्रसिद्ध मुगल गार्डन इस साल छह फरवरी से 10 मार्च 2019 तक के लिए खुलेगा। इस गार्डन के खुलने का सभी लंबे समय से इंतजार करते हैं। यह बगीचा साल में एक महीने के लिए ही खुलता है।

इस बार यह छह फरवरी से 10 मार्च तक आम लोगों के लिए खोला गया है। यह बगीचा अपनी खूबसूरती से देश ही नहीं विदेशी पर्यटक को भी अपनी ओर खींच लेता है। राष्‍ट्रपति भवन के पीछे बने मुगल गार्डन में दुनिया भर की फूल की प्रजातियां मिल जाएंगी। आपको बता दें कि राष्‍ट्रपति भवन में आप 35 नंबर गेट से जाकर इस बगीचे का दीदार कर सकते हैं। मुग़ल गार्डन रोज सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहता है।

मिलेगी ये सुविधाएं

पीने का पानी शौचालय प्राथमिक चिकित्सा बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को रेस्ट रूम

ये सामान लेकर न जाएं

पानी की बोतल ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स कैमरा, रेडियो या ट्रांजिस्टर डिब्बे, छाता या खाने का सामान

135 गुलाबों के अलावा ये है खास 3000 पौधे कंदी फूल से तैयार रेनिनकुलस है खास 10000 पौधे ट्यूलिप के जो आठ किस्म में यहां है 135 किस्म हजारों गुलाब के पौधे 70 किस्म के मौसमी फूलों के पौधे 33 जड़ी बूटी के पौधे हर्बल गार्डन में 50 किस्मों की 300 बोनसाई

एंट्री फीस

आप फ्री में मुगल गार्डन घूम सकते हैं।

इस गेट से करें एंट्री

आम जनता के लिए प्रवेश और निकास की व्यवस्था प्रेसीडेंट एस्टेट के गेट नंबर 35 से की गई है।

chat bot
आपका साथी