दिल्ली में दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम और प्रदूषण का स्तर, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

Delhi air pollution सफर इंडिया के मुताबिक दीवाली पर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर होगा लेकिन अगर इस बार पटाखे नहीं जले तो प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर पिछले चार सालों में सबसे कम हो सकता है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 08:06 PM (IST)
दिल्ली में दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम और प्रदूषण का स्तर, जानने के लिए पढ़ें यह खबर
वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। हवा की दिशा पूर्वी होने और पराली का धुआं कम रहने से बृहस्पतिवार को वायु प्रदूषण के स्तर में और अधिक सुधार देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर में सभी जगह एयर इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी के निचले स्तर पर रहा। दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी भी केवल दो फीसद रही। लेकिन हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी होने से शुक्रवार को इसमें दोबारा वृद्धि होने लगेगी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 314 दर्ज किया गया। बुधवार के एयर इंडेक्स 344 के मुकाबले इसमें 30 और अंकों का सुधार हुआ। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 304, गाजियाबाद का 328, ग्रेटर नोएडा का 327 और नोएडा का एयर इंडेक्स 305 दर्ज किया गया। सभी जगह की हवा बहुत खराब श्रेणी में रही। गुरुग्राम का एयर इंडेक्स महज 293 दर्ज हुआ। इस श्रेणी की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर 153 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर जबकि पीएम 10 का स्तर 276 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज हुआ।

हालांकि सफर इंडिया का अनुमान है कि शुक्रवार से हवा की रफ्तार भी धीमी हो जाएगी और हवा की दिशा वापस उत्तर पश्चिमी हो जाएगी। इससे हवा में प्रदूषण की मात्रा में फिर इजाफा होने लगेगा। यह बात अलग है कि एयर इंडेक्स रहेगा बहुत खराब श्रेणी में ही, लेकिन उसका स्तर ऊपर की ओर चला जाएगा। शनिवार को एयर इंडेक्स 400 का आंकड़ा पार कर वापस गंभीर श्रेणी में आ सकता है। एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दीवाली के अगले दिन रविवार औैर सोमवार को बारिश होने की संभावना है। इस दौैरान हवा की रफ्तार भी 12 कि.मी. प्रति घंटे तक रह सकती है। इससे वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी