Air Pollution: दिल्‍ली-NCR में नहीं सुधर रहे हालात, अब भी हवा बेहद खराब की श्रेणी में

air pollution in Delhi गुरुवार को भी दिल्‍ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब स्‍थिति में रही। इसका कारण ज्‍यादा ह्यूमिडिटी (आद्रता) रहना बताया जा रहा है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 08:11 PM (IST)
Air Pollution: दिल्‍ली-NCR में नहीं सुधर रहे हालात, अब भी हवा बेहद खराब की श्रेणी में
Air Pollution: दिल्‍ली-NCR में नहीं सुधर रहे हालात, अब भी हवा बेहद खराब की श्रेणी में

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। दिल्‍ली में मौसम का मिजाज ठीक नहीं हुआ है। देश की राजधानी में सुप्रीम कोर्ट और राज्‍य सरकार की सख्‍ती के बावजूद एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (Delhis air quality) का स्‍तर अब भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है। गुरुवार को भी बेहद खराब स्‍थिति में रहने का कारण ज्‍यादा ह्यूमिडिटी (आद्रता) बताया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उच्च आर्द्रता और हल्की हवाएं प्रदूषण के कणों को फैलने नहीं दे रही है इस कारण प्रदूषण का स्‍तर नहीं सुधर रहा है। गुरुवार को एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स की शाम 309 के पास रहा वहीं बुधवार की रात यह 217 था। वहीं दिल्‍ली के एनसीआर की बात करें तो नोएडा में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 328, गाजियबाद में 325, ग्रेटर नोएडा में 318 एवं फरीदाबाद में 312 रहा।

क्या हैं वायु गुणवत्ता के मानक

आपको बता दें कि 0-50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक रहने से इस अच्‍छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच संतोषजनक मना जाता है। 101 से 200 के बीच मध्‍यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच अत्‍यंत खराब, 401 से 500 के बीच गंभीर और 500 के पार बेहद गंभीर माना जाता है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी