Delhi Weather Update: 19 जून तक उमस और गर्मी से राहत नहीं, प्री-मानसून से राहत की उम्मीद

Delhi Weather Rain News Update स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से 20 और 21 को मानसून पूर्व की बारिश होगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 10:27 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 12:25 PM (IST)
Delhi Weather Update: 19 जून तक उमस और गर्मी से राहत नहीं, प्री-मानसून से राहत की उम्मीद
Delhi Weather Update: 19 जून तक उमस और गर्मी से राहत नहीं, प्री-मानसून से राहत की उम्मीद

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Weather, Rain News Update: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस का दौरा जारी है। बुधवार सुबह से गर्मी और उमस से लोगों को बुरा हाल है। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोग पसीने से तर नजर आए। आलम यह है कि 24 घंटे उमस भरा मौसम रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भारतीय मौसम विभाग विभाग के मुताबिक, फिलहाल गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने वाली। पिछले कई दिनों की तरह ही बुधवार को भी बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन उससे गर्मी कम नहीं होगी। बादलों के बरसने का कोई पूर्वानुमान नहीं है। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather chief meteorologist Mahesh Palawat) के मुताबिक अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से 20 और 21 को मानसून पूर्व की बारिश होने का पुर्वानुमान है। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलेगी। 20 और 21 जून को होने वाली बारिश को मानसून पूर्व बारिश भी कहा जा रहा है।

अधिकतम तापमान करेगा परेशान

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को उमस के साथ बढ़ा हुआ तापमान लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तो अधिकतम न्यूनतम 42 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। आगामी शनिवार तक अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। 

गर्मी में पंखे व कूलर भी बेअसर

गर्मी और उमस ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस कदर परेशान कर दिया है कि पंखे और कूलर तक बेअसर  साबित हो रहे हैं। ऊपरी मंजिल पर रहने वालों को गर्मी का अधिक सामना करना पड़ रहा है। यहां तो एयरकंडीशन तक बेअसर हो गया है। 

अगले सप्ताह दस्तक दे सकता है मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले सप्ताह 24-25 जून मानसून  दस्तक दे सकता है। इस बार जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

chat bot
आपका साथी