Delhi Unlock 3 Guideline: होटल खुलने से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, दिल्ली लौटेंगे प्रवासी मजदूर

Delhi Unlock 3 Guideline होटल खुलने से कपड़े साफ करने वाले खाना बनाने वाले बर्तन साफ करने वाले बिजली का काम करने वाले समेत अन्य कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 11:13 AM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 11:13 AM (IST)
Delhi Unlock 3 Guideline: होटल खुलने से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, दिल्ली लौटेंगे प्रवासी मजदूर
Delhi Unlock 3 Guideline: होटल खुलने से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, दिल्ली लौटेंगे प्रवासी मजदूर

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में होटल खोलने की इजाजत देने पर बुधवार को दिल्ली होटल रेस्तरां ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद पत्र लिखा। साथ ही कहा कि दिल्ली में होटल खुलने के बाद रोजगार के अवसर पर भी पटरी पर आएंगे। दिल्ली छोड़कर अपने घर लौटे अधिकतर मजदूर व अन्य कर्मचारी भी वापस आ जाएंगे और उन्हें रोजगार मिलेगा। संस्था मुख्यमंत्री के इस फैसले का दिल से धन्यवाद करती है, जिससे होटल संचालकों को करीब पांच महीने बाद बड़ी राहत मिली है।

दिल्ली होटल रेस्तरां ऑनर एसोसिएशन के चेयरमैन संदीप खंडेलवाल का कहना है कि करीब पांच महीने से दिल्ली में होटल बंद होने के कारण होटल में काम करने वाले कर्मचारी व मजदूर दिल्ली छोड़कर अपने गांव लौट गए थे। ऐसे में अब सरकार के फैसले से गांव लौटकर गए कर्मचारियों को दोबारा से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

बता दें कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने पांच महीने बाद होटल खोलने की अनुमति दी है, जिससे संचालकों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से मांग है कि अब सरकार को अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना है तो परिवहन के साधन बढ़ाने होंगे, ताकि बाहर से आने वाले लोग अधिक संख्या में पहुंच सकें। साथ ही सरकार को बाहर से आने वाले लोग के लिए सस्ते कोरोना टेस्ट का इंतजाम कराना चाहिए। प्राइवेट लैब में इन दिनों हजारों रुपये में टेस्ट होने के कारण लोग दिल्ली नहीं आने चाहते हैं। सरकार को बीच का रास्ता बनाना चाहिए, जिससे की दिल्ली में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकें और लोग को रोजगार मिल सकें। हालांकि होटल खुलने से कपड़े साफ करने वाले, खाना बनाने वाले, बर्तन साफ करने वाले, बिजली का काम करने वाले समेत अन्य कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। इससे राज्य और देश की अर्थव्यवस्था में बेहतर सुधार होगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी