Delhi Corona News: दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 393 कोरोना के केस, 700 से ज्यादा लोग हुए ठीक

दिल्ली में बीते 24 घंटे में करीब 400 केस सामने आए हैं वहीं 700 से ज्यादा लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हुए हैं। दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 2910 पहुंच गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 06:43 PM (IST)
Delhi Corona News: दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 393 कोरोना के केस, 700 से ज्यादा लोग हुए ठीक
दिल्ली में बीते 24 घंटे में करीब 400 केस सामने आए हैं।

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में बीते 24 घंटे में करीब 400 केस सामने आए हैं वहीं 700 से ज्यादा लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हुए हैं। दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 2910 पहुंच गई है।

मंगलवार को दो मरीजों की हुई मौत

राजधानी में मंगलवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। जबकि संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत से घटकर 3.35 प्रतिशत पर आ गई है। इस वजह से कोरोना के 393 नए मामले आए और 709 मरीज ठीक हुए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3000 से भी कम हो गई है।

11 हजार से ज्यादा सैंपल की हुई जांच

24 घंटे में 11 हजार 731 सैंपल की जांच हुई। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद पांच अप्रैल को संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक हो गई थी। उस दिन से अब तक कोरोना के कुल 35,643 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 33,260 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 44 हो गई है।

फिलहाल तीन हजार से कम हैं सक्रिय मरीज

मौजूदा समय में दिल्ली में 2910 सक्रिय मरीज हैं। 117 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 45 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 24 घंटे में 69 कंटेनमेंट जोन कम हुए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 1418 रह गई है।

chat bot
आपका साथी