Coronavirus: दिल्ली में 3826 मरीज ठीक हुए, 4136 नए मामले आये सामने

दिल्ली में अब तक कुल 43 लाख 64 हजार 408 सैंपल की जांच हो चुकी है जिसमें से 49069 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई। 8.43 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले 55461 सैंपल की जांच हुई थी। तब संक्रमण दर 7.42 फीसद थी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:00 PM (IST)
Coronavirus: दिल्ली में 3826 मरीज ठीक हुए, 4136 नए मामले आये सामने
एक सप्ताह में कोरोना के 25,639 मामले आए हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बीच कोरोना से भी हालात एक बार फिर गंभीर हो गए हैं। पिछले छह दिन से मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि संक्रमण दर एक बार फिर बढ़कर 8.43 फीसद पर पहुंच गई है। छह अक्टूबर को संक्रमण दर घटकर 4.99 फीसद पर आ गई थी। इस तरह संक्रमण दर में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस वजह से सामान्य दिनों के मुकाबले कम जांच होने के बावजूद रविवार को 4136 नए मामले आए, जो 36 दिनों में सर्वाधिक हैं।

इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 3826 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 33 मरीजों की मौत हो गई।

24 घंटे में 49,069 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल 43 लाख 64 हजार 408 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से 49,069 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई। 8.43 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले 55,461 सैंपल की जांच हुई थी। तब संक्रमण दर 7.42 फीसद थी।

एक सप्ताह में 25,639 मामले

दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 25,639 मामले आए हैं। इसमें से 12,338 मामले पिछले तीन दिन में आए हैं, क्योंकि तीन दिन से लगातार चार हजार से अधिक मामले आए हैं।

कंटेनमेंट जोन की संख्या पहुंची 2893

कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 2893 पर पहुंच गई है। एक दिन पहले 2840 कंटेनमेंट जोन थे। इस तरह 53 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि स्थिति काबू में है। सीएम कई बार कोरोना से बचाव के लिए लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर चुके हैं। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी