दिल्‍ली पुलिस ने छापा मारकर दो घोषित बदमाशों सहित तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

प्रशांत और विकास दोनों अलग-अलग थानों के घोषित अपराधी हैं और दोनों पर आधा-आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित गौरव भी चार मामलों में शामिल रहा है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 09:42 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 09:42 AM (IST)
दिल्‍ली पुलिस ने छापा मारकर दो घोषित बदमाशों सहित तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
दिल्‍ली पुलिस ने छापा मारकर दो घोषित बदमाशों सहित तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सदर बाजार थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल घोषित बदमाश है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई नकदी और कागजात बरामद किए किए गए हैं। आरोपितों की पहचान पहाड़ गंज निवासी गौरव उर्फ गोरे और प्रशांत कुमार उर्फ पीयूष उर्फ भूपि और सदर बाजार निवासी विकास उर्फ चोपड़ा के रूप में हुई है। प्रशांत और विकास दोनों अलग-अलग थानों के घोषित अपराधी हैं और दोनों पर आधा-आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित गौरव भी चार मामलों में शामिल रहा है।

एडिशनल डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 27 मई को सुबह सवा दस बजे नबी करीम निवासी जुल्फिकार शेख ने बताया कि वह दिल्ली मोतिया खान में अपनी दुकान पर जा रहा थे। जब वह राम कुमार मार्ग, सदर बाजार पहुंचे तो तीन युवक उसके पास आए और उनमें से एक ने उसकी गर्दन दबोच ली। बाकी दो ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। तीनों ने उससे साढ़े सात हजार रुपये और आधार कार्ड व पैन कार्ड लूट लिया।

27 मई को ही सदर बाजार निवासी जुल्फिकार अली ने बताया कि वह उत्तरी दिल्ली बाजार जा रहे थे। जब वह कूड़ा खट्टा, नाला रोड, सदर बाजार पहुंचे तो एक युवक ने उससे साढ़े तीन हजार रुपये लूट लिए। एक दिन में दो घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने आरोपितों की पहचान के लिए घटनाओं के स्थान के सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला।

पीड़ितों के बताए गए हुलिये के आधार पर मामले की जांच करते हुए सूचना मिली कि आरोपित गौरव और प्रशांत मामले में शामिल हैं। टीम ने छापा मारकर दोनों को पहाड़ गंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और पीड़ित से लूटे गए साढ़े चार हजार रुपये और आधार कार्ड बरामद किया। बदमाशों के तीसरे साथी की पहचान कर ली गई है, उसे पकड़े का प्रयास जारी है।

दूसरी घटना में शामिल बदमाश के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि एक सक्रिय व घोषित बदमाश विकास मामले में शामिल है। उसे सदर बाजार से गिरफ्तार किए जाने के साथ पीड़ित से लूटे गए दो हजार रुपये और आधार कार्ड बरामद कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी