क्या दिल्ली में फिर घुसे खूंखार आतंकी? आत्मघाती हमले का खतरा; NCR में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

आतंकियों की टेप में बातचीत के आधार पर सूचना आई है कि कुछ आतंकी सफेद रंग की कार में दिल्ली में घुस चुके हैं और उन्होंने आर्मी की कैप लगाने के साथ आर्मी की यूनिफॉर्म भी पहनी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 12:30 PM (IST)
क्या दिल्ली में फिर घुसे खूंखार आतंकी? आत्मघाती हमले का खतरा; NCR में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
क्या दिल्ली में फिर घुसे खूंखार आतंकी? आत्मघाती हमले का खतरा; NCR में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। त्योहारी मौसम (दिवाली, भैया दूज, गोबर्धन पूजा और छठ) में एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर पर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी टेप में आतंकी गुटों की बातचीत ने दिल्ली पुलिस के साथ यूपी और हरियाणा पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने इस आतंकियों की बातचीत के टेप के आधार पर ताजा इनपुट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि संदिग्ध आतंकी यूपी से होकर दिल्ली में प्रवेश कर चके हैं। 

बताया जा रहा है कि यह खुफिया इनपुट पिछले सप्ताह 18 अक्टूबर को ही मिला है।  इसके मुताबिक, कुछ आतंकी आर्मी ड्रेस में सफेद रंग की कार भागे हैं, जिस पर गाजियाबाद का नंबर है। इसके बाद जहां खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। 

आतंकियों की टेप में बातचीत के आधार पर सूचना आई है कि कुछ आतंकी  सफेद रंग की कार में दिल्ली में घुस चुके हैं और उन्होंने आर्मी की कैप लगाने के साथ आर्मी की यूनिफॉर्म भी पहनी है। वहीं, इस सूचना के बाद दिल्ली में कनॉट प्लेस, लोधी रोड, पहाड़गंज, चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजनीनगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद कर दिया गया है। 

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी