बदल गया है साउथ कैंपस व मोती बाग स्टेशन का नाम, आठ मेट्रो स्टेशनों के बदलेंगे नाम

ओखला स्टेशन का नाम बदलकर हरकेश नगर ओखला, बदरपुर स्टेशन का नाम बदलकर बदरपुर बॉर्डर, मजेंटा लाइन के ओखला फेज-3 स्टेशन का नाम बदलकर एनएसआइसी करने का प्रस्ताव है।

By Edited By: Publish:Sun, 27 May 2018 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 05:04 PM (IST)
बदल गया है साउथ कैंपस व मोती बाग स्टेशन का नाम, आठ मेट्रो स्टेशनों के बदलेंगे नाम
बदल गया है साउथ कैंपस व मोती बाग स्टेशन का नाम, आठ मेट्रो स्टेशनों के बदलेंगे नाम

नई दिल्ली [जेएनएन]। फेज तीन की पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) के दो मेट्रो स्टेशनों साउथ कैंपस व मोती बाग स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। इन स्टेशनों का नाम दुर्गाबाई देशमुख व विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन नाम रखा गया है। पिंक लाइन की योजना बनने पर शुरुआत में इन दोनों स्टेशनों के नाम में इन दो शख्सियतों का नाम नहीं जुड़ा था। एक पैनल की सिफारिश के बाद इसे बदला गया। इस क्रम में पैनल ने आठ अन्य मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का भी सुझाव दिया है।

साउथ कैंपस से मजलिस पार्क के बीच मेट्रो परिचालन शुरू

उल्लेखनीय है कि साउथ कैंपस से मजलिस पार्क के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो चुका है। इस कॉरिडोर पर परिचालन से पहले ही साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन कर दिया गया था। साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच अगले कुछ महीनों में मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। इस कॉरिडोर पर मोती बाग स्टेशन है।

इन स्टेशनों के नाम बदलने का सुझाव

बताया जा रहा है कि ओखला स्टेशन का नाम बदलकर हरकेश नगर ओखला, बदरपुर स्टेशन का नाम बदलकर बदरपुर बॉर्डर, मजेंटा लाइन के ओखला फेज-3 स्टेशन का नाम बदलकर एनएसआइसी करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा तुगलकाबाद, ग्रीन लाइन के घेवरा स्टेशन और द्वारका-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कॉरिडोर के दो स्टेशनों का नाम बदला जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार ने स्वीकृति दे दी है।

यह भी पढ़ें: एक्सप्रेस-वे की रफ्तार का सियासी लाभ लेगी भाजपा, निशाने पर रहेगी दिल्ली सरकार

chat bot
आपका साथी