मोहम्मद जुबैर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ क्यों नहीं लिया एक्शन? दिल्ली HC की पुलिस को फटकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले शख्स पर कार्रवाई न करने पर पुलिस को फटकार लगाई है। साथ ही 6 हफ्ते में दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को करेगा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 26 May 2023 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2023 06:29 PM (IST)
मोहम्मद जुबैर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ क्यों नहीं लिया एक्शन? दिल्ली HC की पुलिस को फटकार
मोहम्मद जुबैर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ क्यों नहीं लिया एक्शन? दिल्ली HC की पुलिस को फटकार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली हाई कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले शख्स पर कार्रवाई न करने पर पुलिस को फटकार लगाई है। साथ ही 6 हफ्ते में दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को करेगा।

दिल्ली हाई कोर्ट शुक्रवार (26 मई) को नाबालिग पर 2020 में किए गए ट्वीट के मामले में मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। जिसमें कोर्ट ने जुबैर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले जगदीश सिंह पर कार्रवाई न करने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई।

हाई कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि भड़काऊ भाषा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, अगर कोई शिकायत नहीं है, तो भी पुलिस को स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी