दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम का गठन

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों की 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:25 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:25 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम का गठन
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम का गठन

नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों की 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो अस्पतालों की स्थिति, चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और दिल्ली के बाहर के रोगियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में 22 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हो चुके हैं। 

मोबाइल एप से मिलेगी बेड व वेंटिलेटर की जानकारी

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली कोरोना’ मोबाइल एप की शुरुआत की। यह एप कोविड -19 रोगियों के लिए अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता को ट्रैक करने में मदद करेगा। इसमें कोविड केंद्रों, दिशा-निर्देशों, महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों का भी विवरण है जो इस कठिन समय में दिल्ली के लोगों की कोरोना से लड़ाई में और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

एप की शुरुआत के बाद उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,2003स्वास्थ्य मंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, जीओसी (एचक्यू) दिल्ली, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, दिल्ली पुलिस आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक भी की। बैठक में प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 1 जून 2020 तक दिल्ली में कुल 20,834 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिनमें 8,746 स्वस्थ हो गए है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्वस्थ होने की दर 46 फीसद है। 12.8 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं। दिल्ली में प्रति मिलियन 11449 टेस्ट किए गए हैं जबकि राष्ट्रीय औसत 2,838 है।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ निजी अस्पतालों जिनमें 50 बेड हैं, वहां 25 फीसद से अधिक बेड बढ़ाने को कहा गया है साथ ही निजी अस्पतालों में संक्रमितों के लिए 20 फीसद बिस्तर आरक्षित किए गए है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में कई होटलों को अस्पतालों से जोड़ा गया है और 1170 अतिरिक्त बेड का इंतजाम भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी