School Bomb Threat: 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हरकत में दिल्ली सरकार, जारी किए ये निर्देश

स्कूल प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि अगर कुछ भी अवांछित नजर आए तो तुरंत संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को सूचित करें। परामर्श में कहा गया कि स्कूल अधिकारियों को किसी भी आसन्न खतरे या चुनौती की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा और संरक्षा के संबंध में उचित उपाय शुरू करने के लिए माता-पिता और संबंधित कानून प्रवर्तन अधिकारियों को समय रहते सूचित करना चाहिए।

By uday jagtap Edited By: Sonu Suman Publish:Wed, 01 May 2024 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2024 09:40 PM (IST)
School Bomb Threat: 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हरकत में दिल्ली सरकार, जारी किए ये निर्देश
150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हरकत में दिल्ली सरकार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी और पड़ोसी नोएडा के कम से कम 150 स्कूलों को बम की झूठी धमकी मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्कूलों को एक परामर्श जारी कर उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके आधिकारिक आईडी पर प्राप्त ई-मेल को समय से देख लिया जाए।

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी परामर्श में कहा गया, “वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जिसमें एक मई 2024 की सुबह दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी मिली थी, यह सलाह दी जाती है कि शिक्षा निदेशालय, जीएनसीटी दिल्ली के तहत सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों के स्कूल प्रशासकों- प्रबंधकों - प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिन के किसी भी समय (स्कूल समय से पहले, दौरान या बाद में) स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त संदेशों की समय से पड़ताल की जाए।

माता-पिता को सूचित करना अनिवार्य

स्कूल प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि अगर कुछ भी अवांछित नजर आए तो तुरंत संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को सूचित करें। परामर्श में कहा गया कि स्कूल अधिकारियों को किसी भी आसन्न खतरे या चुनौती की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा और संरक्षा के संबंध में उचित उपाय शुरू करने के लिए माता-पिता और संबंधित कानून प्रवर्तन अधिकारियों को समय रहते सूचित करना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Bomb Threat Schools list: दिल्ली-NCR के 175 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गृह मंत्रालय तक में हड़कंप; पढ़ें टाइमलाइन

chat bot
आपका साथी