Delhi Fire News : आजादपुर स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स की इमारत में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Delhi Fire Newsसूचना पर मौके पर पहुंची 5 गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 12:38 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 12:38 PM (IST)
Delhi Fire News : आजादपुर स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स की इमारत में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Delhi Fire News : आजादपुर स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स की इमारत में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Fire News: गर्मियों के मौसम के दौरान दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामले में बृहस्पतिवार को आजादपुर स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची 5 गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, इसमें तकरीबन एक घंटे का समय लगा। अधिकारियों की मानें तो इसमें कोई जन हानि नहीं हुई है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है,  लेकिन यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली-एनसीआर के दर्जनभर इलाकों में आग लग चुकी है। पिछले सप्ताह गुरुग्राम स्थित सैनिटाइजर और पर्फ्यूम बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी, जिसे बुझाने में 6 घंटे से अधिक का समय लगा। वहीं, इस रविवार की रात को नोएडा में रजाई और गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसके बाद इसे 16 घंटे बाद बुझाया जा सका।

इससे भी पहले नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में आग लग गई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण कागजात जल गए। इसके चलते आवासीय भूखंड योजना का भी प्रभावित होना तय है।

वहीं, दक्षिण दिल्ली स्थित तुगलकाबाद गांव में बनी झुग्गियों में दो बार आग लग चुकी है, जिसके चलते तकरीबन 1000 झुग्गियां जल चुकी हैं। 

पिछले दिनों दिल्ली के अतिमहत्वपूर्ण कार्यालय निर्माण भवन में आग लग गई थी, हालांकि इसमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ था।

यह भी जानें राजधानी दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में 13 जून, 1997 को भीषण आग लगी थी, इसमें 59 लोगों की जान चली गई थी। 11-12 फरवरी, 2019 की रात में करोलबाग के होटल अर्पित में आग लग गई, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई। पिछले साल दिल्ली स्थित अनाज मंडी एक अवैध फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 45 से अधिक  मजदूरों की मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी