Delhi Crime News: यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

तिमारपुर थाना क्षेत्र में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक 32 वर्षीय छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मूल रूप से बिहार के गया निवासी राहुल चौधरी नेहरू विहार में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:07 PM (IST)
Delhi Crime News: यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
बिहार के गया निवासी राहुल चौधरी नेहरू विहार में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तिमारपुर थाना क्षेत्र में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक 32 वर्षीय छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मूल रूप से बिहार के गया निवासी राहुल चौधरी नेहरू विहार में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। आशा के अनुकूल परीणाम नहीं आने से छात्र डिप्रेशन में था।

आशंका है कि डिप्रेशन के कारण उसने आत्महत्या की है। पुलिस को छात्र के कमरे से दीवार पर टंगा एक सुसाइड नोट बरामद मिला है। उसने राहुल ने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहाराय है और शोध के लिए शव को दान में देने की इच्छा जताई है। फिलहाल मौत की सही वजहों की जानकारी के लिए पुलिस अधिकारी परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। 

पुलिस के मुताबिक राहुल चौधरी लंबे समय से नेहरू विहार स्थित किराए के कमरे में अकेला रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। उसने कई बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी। लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। जिससे छात्र परेशान रहने लगा था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा भाई और भाभी हैं। सभी बिहार के गया में रहते हैं और पिता का अपना कारोबार है। परिवार वाले अक्सर राहुल से बात करते रहते थे। पिता पिछले दो दिनों से राहुल के मोबाइल पर फोन कर रहे थे। लेकिन छात्र उनका फोन नहीं उठा रहा था। 

इसी बीच बाद में उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। अंदेशा होने पर परिजनों ने शनिवार को मकान मालिक से बात की। पिता के कहने पर मकान मालिक राहुल के कमरे पर गए तो पाया कि कमरा अंदर से बंद है। संदेह होने पर बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची तिमारपुर थाना पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि वहां छात्र का शव पड़ा हुआ है।

माना जा रहा है कि दो दिन पहले ही छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। मौके से पुलिस ने जहरीला पदार्थ बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी राहुल के परिजनों को दे शव को सब्जी मंडी मोर्चरी में भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी