Delhi Coronavirus : दिल्ली में सामने आए 50 नए केस, एक शख्स की मौत

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के कम होते मामले के बीच अब एक बार फिर से केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी में 50 नए केस सामने आ रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 05:43 PM (IST)
Delhi Coronavirus : दिल्ली में सामने आए 50 नए केस, एक शख्स की मौत
कोरोना से एक शख्स की मौत हो गई है।

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में कोरोना के कम होते मामले के बीच अब एक बार फिर से केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी में 50 नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं एक शख्स की इस महामारी से मौत हो गई है। वहीं 30 लोगों ने इस बीमारी को मात देकर घर गए हैं।

इससे पहले सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, वहीं 32 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 0.06 फीसद हो गई। रविवार को संक्रमण 0.05 फीसद थी। इसके साथ ही 16 मरीज ठीक हुए, जबकि 24 घंटे में 54 हजार 611 सैंपल की जांच हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14 लाख 37 हजार 991 मामले आ चुके हैं। इसमें से 14 लाख 12 हजार 542 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98 फीसद से ज्यादा है, वहीं मृतकों की कुल संख्या 25,082 है। इससे मृत्यु दर 1.74 फीसद है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या रविवार के मुकाबले 16 बढ़कर 367 हो गई है। इनमें से 244 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं कंटनेमेंट जोन की संख्या 133 है।

वहीं, नोएडा की बात करें तो जिले में सोमवार को मात्र एक कोरोना का मामला सामने आया, जबकि एक स्वस्थ हो गया। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63,275 हो गया है। इनमें 62,788 स्वस्थ हो चुके जबकि 466 की मौत हो चुकी है। इधर, जिले में पहली डोज का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग पूरा कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में बाहरी लोग भी टीकाकरण के लिए पहुंच रहे है। अभी तक 15.94 लाख लोगों को पहली व 5.52 लाख लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है, जबकि पहली डोज का लक्ष्य 15.89 लाख था।

chat bot
आपका साथी