पोर्टल पर कार बेचने का मैसेज डाला और कर ली लाखों की ठगी -Gurugram News

Gurugram News आनलाइन खरीद-फरोख्त पोर्टल पर वाहन या किसी सामान की खरीदारी करने से पहले पूरी पड़ताल कर लें क्योंकि ठगी करने वाले भी इन सोशल साइट का प्रयोग करने लगे हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 04:57 PM (IST)
पोर्टल पर कार बेचने का मैसेज डाला और कर ली लाखों की ठगी -Gurugram News
पोर्टल पर कार बेचने का मैसेज डाला और कर ली लाखों की ठगी -Gurugram News

गुरुग्राम, जेएनएन। पुराने सामानों की ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खरीद-फरोख्त की सुविधा देने वाले पोर्टल पर वाहन या किसी सामान की खरीदारी करने से पहले पूरी पड़ताल कर लें, क्योंकि ठगी करने वाले भी इन साइट का इस्तेमाल शिकार फांसने के लिए करने लगे हैं। साइबर ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मारुति कंपनी में कार्यरत मूल रूप से हिसार निवासी एक व्यक्ति से स्विफ्ट डिजायर कार बेचने के नाम पर 3 लाख 33 हजार की ठगी कर ली गई।

मोहम्मद साजिद व अजय यादव नामक व्यक्ति ने खुद को आर्मी का जवान बता फर्जी पहचान पत्र पोर्टल पर डाले। झांसे में आकर पीड़ित ने बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। बाद में जब कार लेने के लिए संपर्क किया तो ठग ने मोबाइल बंद कर लिया।

ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। सोमवार रात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गांव बबुआ जिला हिसार निवासी प्रदीप सि‍ंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पोर्टल पर कार बेचने का विज्ञापन देखा था। इसके बाद उन्होंने तीन मार्च को साइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम साजिद खान बताया। कहा कि वह सेना में है और जैसलमेर में तैनात है।

बातचीत के दौरान उन्होंने प्रूफ मांगे तो सेना का फर्जी पहचान पत्र भी उन्हें भेज दिया। इसके बाद साजिद ने अजय नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर देकर आगे की बात करने को कहा। कार पसंद होने के चलते उन्होंने अजय के बताए खाता नंबर में पत्नी व खुद के खाते से रकम ट्रांसफर की थी। बाद में दोनों आरोपितों के मोबाइल बंद मिले।

राजीव नगर निवासी हरीश सोनी के खाते से किसी व्यक्ति ने करीब आठ हजार की रकम निकाल ली। रकम जाने की जानकारी हरीश को मोबाइल पर आए मैसेज के बाद हुई तो उन्होंने सोमवार को पुलिस को शिकायत दी। रात में ही पुलिस में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी