Delhi MCD By Election: कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान, एक घंटे अधिक होगी वोटिंग

Delhi MCD By Election कोरोना को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है सुबह 730 से शाम 530 बजे तक मतदान होगा। गत चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है एक केंद्र पर एक हजार मतदाता ही मतदान कर पाएंगे।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 12:10 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 12:10 PM (IST)
Delhi MCD By Election: कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान, एक घंटे अधिक होगी वोटिंग
एक केंद्र पर एक हजार मतदाता ही मतदान कर पाएंगे।

नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। Delhi MCD By Election:  कोरोना काल में राजधानी दिल्ली में पहली बार 28 फरवरी को मतदान होने जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग का नारा है 'कोई मतदाता न छूटे' इस नारे को सफल बनाने के लिए कोरोना संक्रमितों को भी उपचुनाव में वोट डालने का मौका आयोग देगा। जो लोग कोरोना संक्रमित हैं और क्वारंटाइन है वह भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकेंगे, लेकिन वह वोट मतदान के आखिरी एक घंटे में दे पाएंगे। इस संबंध में आयोग की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसका सख्ती से पालन निर्वाचन अधिकारी को करवाना पड़ेगा।

एसडीएम प्रीत विहार राजेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है, सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। गत चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है, एक केंद्र पर एक हजार मतदाता ही मतदान कर पाएंगे। लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका है, कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। इसलिए कोरोना संक्रमितों को मतदान करने का मौका दिया जा रहा है। शाम 4:30 से 5:30 बजे तक संक्रमित और क्वारंटाइन हुए लोग मतदान केंद्र पर आकर वोट करेंगे। उन्हें मास्क व ग्लव्स पहनकर आना होगा, केंद्र पर आकर बताना भी होगा कि वह संक्रमित है। ज्ञात रहे पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तीन सीटे चौहान बांगर, कल्याणपुरी व त्रिलोकपुरी में उपचुनाव होने हैं।

ईवीएम को किया जाएगा सैनिटाइज, मेडिकल टीम रहेगी मौजूद

केंद्र पर आम मतदाताओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेडिकल की एक टीम मतदान केंद्र पर मौजूद रहेगी, टीम की देखरेख में संक्रमित वोट करेंगे। संक्रमित मतदाता के वोट करने के बाद ईवीएम मशीन को सैनिटाइज किया जाएगा, उसके बाद दूसरा मतदाता वोट करेगा।

हाथ में ग्लव्स पहनकर करना होगा वोट

मतदान केंद्र पर मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा, गेट पर ही हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा। केंद्र के अंदर मतदाताओं के लिए ग्लव्स की सुविधा होगी, मतदाता को ग्लव्स पहनकर ही वोट करना होगा। 

chat bot
आपका साथी