Support Lamp Lighting: कोरोना के खिलाफ जंग में हर वर्ग आया आगे, घर-घर में जलेंगे दीप

Coronavirus जहां महिलाएं घर पर दीये जलाकर अपना योगदान देंगी वहीं उत्साहित युवा का कहना है कि वह अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर इस लड़ाई में सहयोग करेंगे।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 07:40 AM (IST)
Support Lamp Lighting: कोरोना के खिलाफ जंग में हर वर्ग आया आगे, घर-घर में जलेंगे दीप
Support Lamp Lighting: कोरोना के खिलाफ जंग में हर वर्ग आया आगे, घर-घर में जलेंगे दीप

नई दिल्ली [रितु राणा]।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे कोरोना की लड़ाई में पूरे देश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। जहां महिलाएं घर पर दीये जलाकर अपना योगदान देंगी, वहीं उत्साहित युवा का कहना है कि वह अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर इस लड़ाई में सहयोग करेंगे। माता सुंदरी कॉलेज के पास मास्क लगाकर आए लोगों ने बताया कि वे दीये जलाकर कोरोना की लड़ाई में अपना समर्थन देंगे। इस दौरान वे शारीरिक दूरी का ख्याल रखेंग। ऐसा करके सभी देशवासी दुनियाभर में एकता की मिसाल पेश करेंगे।

दीए-मोमबत्ती या टॉर्च जलाएं

प्रधानमंत्री अगर रात को 9 बजे दीये और मोमबत्ती जलवा रहे हैं तो उसके पीछे बहुत बड़ा उद्देश्य है। वे बताना चाहते हैं कि देशवासी कोरोना को हराने में सरकार व स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस के साथ हैं। इस वायरस की वजह से जब लोग घरों में बैठें है, ऐसे वक्त में डॉक्टर और पुलिसकर्मी काम कर रहें हैं। वे देश को बचाने के लिए अपने फर्ज को आगे रखकर परिवार से दूर हैं। रविवार को जब एक साथ 9 मिनट के लिए सभी लोग लाइटें बंद होंगी तो इससे बिजली की काफी बचत होगी। सभी से अपील करूंगी किके लाइट बंद करें। घरों में मोमबत्ती, दीये व टॉर्च जलाएं। - एकता त्यागी, छात्र संघ अध्यक्ष विवेकानंद कॉलेज।

डॉक्टरों को बढ़ेगा मनोबल

मैं मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर आज रात 9 बजे कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दर्ज करूंगा। प्रधानमंत्री के इस सराहनीय कदम की मैं बहुत प्रशंसा करता हूँ , इससे घर में बैठे लोगों का और कोरोना योद्धाओं का भी मनोबल बढ़ेगा। जब पूरा देश एक साथ अपने घर की लाइटें बंद करके दीये, मोमबत्ती व फ्लैश लाइट आदि से प्रकाश फैलाएंगे। -नितिन कुमार, युवा, मॉडल टाउन।

वर्तमान में हौसला बढ़ाना जरूरी

कोरोना को रोकने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। मेरे पास स्मार्टफोन है, मैं मोमबत्ती की जगह फ्लैश लाइट जलाऊंगा, क्योंकि मोमबत्ती लाने के लिए दुकान पर जाना पड़ेगा और लॉकडाउन का उल्लंघन होगा। कोरोना से लड़ाई में मैं सरकार के साथ हूं। -अबू कमर, शिक्षक, जाफराबाद

अंधेरे से रोशनी की यह लड़ाई भी हम उसी प्रकार लड़ेंगे जैसे पिछले दिनों जनता कर्फ्यू की लड़ाई लड़ी थी। हम सभी कोरोना से जंग में जुटे कर्मवीर डाक्टर, पुलिस वालों का हौसला अफजाई करने के लिए उनके साथ पूरे दमखम से खड़े हैं। मैं दीयों से घर को रोशन कर अपना सहयोग दूंगी। -कांता नेगी, गृहिणी, मयूर विहार

मैं अपने पूरे परिवार के साथ रविवार रात 9 बजे दीये जलाकर कोरोना से इस लड़ाई में अपना सहयोग दूंगी।  दीयों की रोशनी से सकारात्मकता का संचार भी होगा। - बिस्ला रावत, गृहिणी, मयूर विहार

मैं अपने फोन की फ्लश लाइट जलाकर संदेश दूंगी कि कोरोना को हराने में सरकार के साथ हूं और कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाऊंगी। रविवार रात 9 बजे लोग घरों में रहकर ही मोमबत्ती और टॉर्च जलाएं और लॉकडाउन का उल्लंघन न करें। -रूबी, मॉडल, पुरानी दिल्ली

chat bot
आपका साथी