Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन में शामिल इकबाल सिंह के बयान पर विवाद, सिख संगठन नाराज

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने उन पर सिख मर्यादा का उल्लंघन करने और इतिहास की गलत व्याख्या करने का आरोप लगाया है।

By Edited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 11:30 AM (IST)
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन में शामिल इकबाल सिंह के बयान पर विवाद, सिख संगठन नाराज
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन में शामिल इकबाल सिंह के बयान पर विवाद, सिख संगठन नाराज

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार इकबाल सिंह के बयान पर विवाद शुरू हो गया है। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने उन पर सिख मर्यादा का उल्लंघन करने और इतिहास की गलत व्याख्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने श्री अकाल तख्त से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार सिख सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हुए और वहां पर मीडिया को बयान दिया कि सिख गुरु लव-कुश के वंशज हैं। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को चाहिए कि वह इकबाल सिंह को श्री अकाल तख्त पर बुलाकर उनसे सिख इतिहास को लेकर दिए गए बयान पर सबूत मांगना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि इतिहास की किस किताब में लिखा गया है कि गुरुनानक देव जी बेदी वंश और दशम पातशाह लव-कुश के वंशज हैं?

उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह से भी इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है।

इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) की प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उपाध्यक्ष रणजीत कौर ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को पत्र लिखकर इकबाल सिंह की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि किसके इशारे पर इस तरह का बयान दिया गया है? इसकी भी जांच होनी चाहिए। शंका जताई गई है कि संभव है कि इसके पीछे सिख विरोधी ताकतें हों। अकाली नेता बलजीत कौर, दलबीर कौर, सुरबीर कौर, दविंदर कौर, चरनजीत कौर, मंजीत कौर आदि ने भी श्री अकाल तख्त से कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी