Delhi Weather Forecast: 12 जनवरी को बारिश की संभावना, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

Delhi Weather Forecast दिल्ली में बुधवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही जिसकी वजह से ठिठुरन भरी ठंड का दौर फिर से लौट आया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 07:58 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 12:21 PM (IST)
Delhi Weather Forecast: 12 जनवरी को बारिश की संभावना, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
Delhi Weather Forecast: 12 जनवरी को बारिश की संभावना, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Weather Forecast: बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। आज सुबह कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा और बारिश से हवा की गुणवत्ता (AQI 220) में सुधार हुआ। 

बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश

दिल्ली में बुधवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही जिसकी वजह से ठिठुरन भरी ठंड का दौर फिर से लौट आया। बारिश के बाद दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे तक गिर गया। इसके साथ ही अगले कई दिनों तक तापमान कम ही रहने का अनुमान है। बारिश के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही अब कोहरा भी परेशान करेगा। इसके अलावा 12 और 13 जनवरी को फिर से बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में ठंडी हवा चल रही है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दो दिनों से दिल्ली में बारिश हो रही है, जिससे दिल्ली का अधिकतम तापमान गिर गया है। स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि बारिश के बाद बुधवार को कोल्ड डे की स्थिति रही। बृहस्पतिवार को दिल्ली का तापमान गिरेगा और पूर्वानुमान है कि 12 जनवरी तक ठंड की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी।

दिल्ली का अधिकतम तापमान बुधवार को 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से पांच डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 8 जनवरी 2015 के बाद सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 91 से 100 फीसद रहा। 

दिल्ली में 10 एमएम बरसात

दिल्ली में बुधवार को 10 एमएम तक बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश स्पोट्र्स कांप्लेक्स में दर्ज की गई, जहां 12 एमएम तक बारिश हुई है। पालम में 10 एमएम, लोधी रोड में 10.7 एमएम, रिज क्षेत्र में 7.5 एमएम, आया नगर में 1.9 एमएम, दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 एमएम, जाफरपुर में 1, मुंगेशपुर में 1 एमएम, नजफगढ़ में 2 एमएम, पूसा में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई।

12 के बाद बढ़ेगा तापमान!

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12-13 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश होने के बाद भी दिल्ली का अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं स्काईमेट के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि हवा के रुख में बदलाव के कारण 12 के बाद ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी