पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतों में इजाफा, 1.55 रुपये तक बढ़े दाम

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) का कहना है कि रात 12.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक चुनिंदा सीएनजी स्टेशनों पर 1.50 रुपये की छूट मिलती रहेगी।

By Edited By: Publish:Tue, 29 May 2018 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 09:41 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतों में इजाफा, 1.55 रुपये तक बढ़े दाम
पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतों में इजाफा, 1.55 रुपये तक बढ़े दाम
नई दिल्ली (जेएनएन)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहे लगातार इजाफे के बीच दिल्ली में अब प्रति किलो सीएनजी के मूल्य में 1.36 रुपये की वृद्धि की गई है। वृद्धि के बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी का मूल्य एक 41.97 रुपये हो जाएगा। वहीं ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद में प्रति किलो 1.55 रुपये की वृद्धि की गई है।

यहां वृद्धि के बाद 48.60 रुपये प्रति किलो के हिसाब सीएनजी मिलेगी। यह वृद्धि डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने व प्राकृतिक गैसों के मूल्य में बढ़ोतरी के कारण की गई है।

वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) का कहना है कि रात 12.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक चुनिंदा सीएनजी स्टेशनों पर 1.50 रुपये की छूट मिलती रहेगी।

chat bot
आपका साथी