चांदनी चौक बवाल : लोगों ने पुलिस के कदम को बताया सराहनीय, कहा- मिलकर बनाएंगे मंदिर

चांदनी चौक के बवाल मामले में लोगों ने पुलिस के काम की सराहना की है। उन्‍होंने कहा की हम सभी लोग मिलकर आपस में सहयोग से अमन शांति के लिए काम करेंगे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 10:25 PM (IST)
चांदनी चौक बवाल : लोगों ने पुलिस के कदम को बताया सराहनीय, कहा- मिलकर बनाएंगे मंदिर
चांदनी चौक बवाल : लोगों ने पुलिस के कदम को बताया सराहनीय, कहा- मिलकर बनाएंगे मंदिर

नई दिल्‍ली, एएनआइ। चांदनी चौक के बवाल मामले में लोगों ने पुलिस के काम की सराहना की है। उन्‍होंने कहा की हम सभी लोग मिलकर आपस में सहयोग से अमन शांति के लिए काम करेंगे। लोगों ने एक संयुक्‍त प्रेसवार्ता में कहा हम मिलकर फिर से मंदिर बनाएंगे। वहीं इधर पुलिस ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। डीसीपी ने कहा कि अमन कमिटी ने मिलकर यह फैसला लिया है कि सभी लोग मिलकर शांति से रहेंगे। वहीं तनाव के बाद मार्केट बुधवार से फिर से खुलेंगे। इस पूरे मामले में तीन एफआइआर दर्ज की गई है।

क्‍यों हुआ था विवाद
दिल्‍ली के चांदनी चौक में पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे सांप्रदायिक रंग ले लिया। मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। विवाद के समय एक संप्रदाय के सैकड़ों लोगों ने हौजकाजी थाने का घेराव कर दिया था हालांकि पुलिस ने उनको शांत कराते हुए थाने से शांतिपूर्वक हटाने में सफल रही।

इस बीच, इलाके के सारे प्रमुख बाजार बंद रहे। वहीं अलग-अलग स्थानों पर पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोग घायल भी हुए। तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को इलाके में तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी