जम्मू-कश्मीर बस हादसाः शिकार हुए चार अमरनाथ यात्री गाजियाबाद के रहने वाले

हादसा जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास हुआ। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 17 Jul 2017 08:03 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jul 2017 02:21 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर बस हादसाः शिकार हुए चार अमरनाथ यात्री गाजियाबाद के रहने वाले
जम्मू-कश्मीर बस हादसाः शिकार हुए चार अमरनाथ यात्री गाजियाबाद के रहने वाले

गाजियाबाद (जेएनएन)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल के नाचिलाना के पास हादसे का शिकार हुई अमरनाथ यात्रियों की बस में मोदीनगर के चार करीबी दोस्त भी बैठे थे। इनमें से एक ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी है। सरकारी स्तर से घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजनों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

निवाड़ी थाने के गांव शेरपुर निवासी धीरज, जीते अपने दो दोस्तों रविंद्र निवासी इंद्रापुरी और सौंदा निवासी सुरेंद्र के साथ अमरनाथ यात्रा पर बस से गए थे। रविवार की देर रात रविंद्र ने अपने घर पर फोन कर परिजनों को खुद के घायल होने की जानकारी दी।

रविंद्र ने बताया कि उसे तीनों दोस्तों के बारे में जानकारी नहीं है। धीरज चार भाई हैं और वह शादीशुदा है। धीरज की पत्नी नीतू ने जब से हादसे की खबर सुनी है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, जीतू की पत्नी व भाई भी परेशान हैं।

बिजली मैकेनिक का काम करने वाले रविंद्र ने ही अपने परिजनों को फोन कर खुद के सकुशल होने की जानकारी दी है। परिजनों के मुताबिक अन्य के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। उधर, तीनों के परिजन रविंद्र के घर पहुंचकर अपनों के सकुशल होने की जानकारी जुटा रहे थे।

chat bot
आपका साथी