बैंक का बकाया नहीं चुकाने पर इस बड़े कारोबारी का घर सील, बैंक ने किया कब्जा Faridabad News

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एसआरएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक बिसन बंसल के घर पर कब्जा करते हुए उसे सील कर दिया है।

By Edited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 12:56 PM (IST)
बैंक का बकाया नहीं चुकाने पर इस बड़े कारोबारी का घर सील,  बैंक ने किया कब्जा Faridabad News
बैंक का बकाया नहीं चुकाने पर इस बड़े कारोबारी का घर सील, बैंक ने किया कब्जा Faridabad News

फरीदाबाद, जेएनएन। रीयल एस्टेट, ज्वैलरी, माइनिंग सहित कई अन्य कारोबार से जुड़ी एसआरएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक बिसन बंसल का सेक्टर-9 स्थित मकान भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कब्जे में ले लिया है। लोन लेकर वापस ना करने के कारण बैंक ने यह कार्रवाई की है। बैंक ने मकान का मुख्य गेट सील कर उस पर कब्जे का लेटर चस्पा कर दिया है।

इससे पहले बैंक बिसन बंसल की सेक्टर-10 स्थित कोठी को भी कब्जे में ले चुका है। बिसन बंसल पर बैंक का करीब 70 करोड़ रुपये बकाया है, जिसका भुगतान अप्रैल 2017 के बाद नहीं किया गया। बता दें कि एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन व निदेशकों के खिलाफ सेक्टर-31 थाने में 4 मार्च 2018 को एक साथ 22 मामले दर्ज किए गए थे।

इसके बाद कई और मामले दर्ज हुए और उनकी जांच आर्थिक अपराध जांच शाखा को सौंप दी गई। आर्थिक अपराध जांच शाखा ने सूचना के आधार पर 4 अप्रैल 2018 को महिपालपुर स्थित होटल आमरा से अनिल जिंदल, नानकचंद तायल, बिशन बंसल, देवेंद्र अधाना व विनोद मामा को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी अभी जेल में हैं।

इनके ऊपर आरोप है कि निवेशकों को मोटे मुनाफे का लालच देकर उनकी गाढ़ी कमाई हड़प ली। इसके अलावा कई बैंकों से करोड़ों रुपये लोन लेकर वापस ना लौटाने का भी आरोप इनके ऊपर है। अब बैंकों ने भी ऋण भुगतान नहीं होने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ समय पहले बैंक ने अनिल जिंदल की चार कोठियों को कब्जे में लिया था। इनमें से जिंदल के दो मकानों को बैंक बेच भी चुका है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी