वाहन चालकों को बड़ी राहतः अगस्त से बदरपुर टोल पर बिना रुके निकलेंगे वाहन

टैग वाली गाड़ियां बगैर रुके निकल सकेंगी। 20 लाइनों वाले इस टोल प्लाजा में अभी एक ही लाइन में फास्ट टैग रीडर लगाया गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 11:59 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 12:49 PM (IST)
वाहन चालकों को बड़ी राहतः अगस्त से बदरपुर टोल पर बिना रुके निकलेंगे वाहन
वाहन चालकों को बड़ी राहतः अगस्त से बदरपुर टोल पर बिना रुके निकलेंगे वाहन

फरीदाबाद (प्रवीन कौशिक)। बदरपुर टोल पर आए दिन लगने वाले जाम से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। एनएचआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) अगले दो महीने में इस टोल की बचीं 19 लाइनों में भी फास्ट टैग रीडर लगाएगा। इसके बाद यहां से टैग वाली गाड़ियां बगैर रुके निकल सकेंगी। 20 लाइनों वाले इस टोल प्लाजा में अभी एक ही लाइन में फास्ट टैग रीडर लगाया गया है।

हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल सोमवार को दिल्ली जाते समय टोल पर लगे जाम में फंसे थे। तब उन्होंने गाड़ी से उतरकर टोलकर्मियों को फटकार लगाई थी और कुछ देर के लिए टोल को फ्री करवा दिया था ताकि जाम खुल जाए।

रोजाना 50 हजार वाहन गुजरते हैं

बदरपुर टोल मैनेजर ललित के अनुसार, रोजाना करीब 50 हजार वाहन इस टोल से गुजरते हैं। यहां 20 लाइनें बनी हुई हैं। इनमें 10-10 आने और जाने वाली लाइनें हैं। फिलहाल एक ही लाइन में टैग सिस्टम है, बाकी लाइनों में कैश सिस्टम है। पीक आवर में कई बार टोल पर वाहनों की लाइन लग जाती हैं। बता दें कि रोजाना 8 से 10 लाख रुपये टैक्स के रूप में आते हैं। 

chat bot
आपका साथी