Anti CAA Delhi Protest : दिल्ली पुलिस के नोटिस पर पूर्व विधायक ने कहा- 'मेरे खिलाफ सबूत नहीं'

Anti CAA Delhi Protest दक्षिण दिल्ली में हुए प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान और आशू खान को नोटिस जारी किया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 12:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 12:40 PM (IST)
Anti CAA Delhi Protest : दिल्ली पुलिस के नोटिस पर पूर्व विधायक ने कहा- 'मेरे खिलाफ सबूत नहीं'
Anti CAA Delhi Protest : दिल्ली पुलिस के नोटिस पर पूर्व विधायक ने कहा- 'मेरे खिलाफ सबूत नहीं'

नई दिल्ली, एजेंसी। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ (National Register of Citizens) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दक्षिण दिल्ली में हुए प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान और आशु खान को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के तहत शुक्रवार को दोनों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से यह नोटिस सीआरपीसी के सेक्शन 160 के जारी किया गया है। 

वहीं, नोटिस मिलने पर स्थानीय नेता आशु खान ने प्रतिक्रिया में कहा कि मेरे खिलाफ ये बेबुनियाद आरोप है उससे मेरा कोई वास्ता नहीं है हालांकि मैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन/नारेबाजी अवश्य कर रहा था लेकिन कोई तोड़फोड़/आगजनी में कोई वास्ता नहीं था। वहीं, दिल्ली पुलिस का नोटिस मिलने पर बोले कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान, मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी