Delhi Lockdown 2021 Extension: लॉकडाउन उल्लंघन के चालान से गुस्साए युवक ने अधिकारी को पीट डाला

Delhi Lockdown 2021 Extension दक्षिण दिल्ली में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए बाजारों का दौरा कर रही इनफोर्समेंट की टीम के अधिकारी को चालान काटने से गुस्साए युवकों ने पीट दिया। पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 10:56 AM (IST)
Delhi Lockdown 2021 Extension: लॉकडाउन उल्लंघन के चालान से गुस्साए युवक ने अधिकारी को पीट डाला
Delhi Lockdown 2021 Extension: लॉकडाउन उल्लंघन के चालान से गुस्साए युवक ने अधिकारी को पीट डाला

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Lockdown 2021 Extension:  देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 31 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी है। दिल्ली पुलिस के अलावा, दिल्ली सरकार के अधिकारी और कर्मचारी भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए रोजाना सड़क पर उतर रहे हैं। इस बीच पिछले दिनों दक्षिण दिल्ली में नियमों के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है। यहां पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए बाजारों का दौरा कर रही इनफोर्समेंट की टीम के अधिकारी को चालान काटने से गुस्साए युवकों ने पीट दिया। पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी घटने के बाबत दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 मई को राजस्व विभाग की इनफोर्समेंट टीम सी ब्लॉक की मार्केट पहुंची थी। टीम ने पाया कि यहां तीन युवकों ने न तो मास्क लगाया हुआ था और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। टीम ने तीनों को पकड़ लिया और उनका चालान बनाने लगे। इस दौरान आरोपितों ने उनके साथ बदसलूकी की। आरोपितों ने इनफोर्समेंट आफिसर अनूप कुमार मीणा से मारपीट की और फरार हो गए।

यहां पर बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने आगामी 31 मई तक लॉकडाउन लगाया हुआ है। लॉकडाउन के दौरान लोगों के बिना वजह घर से निकलने पर मनाही है। नियमों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। दिल्ली पुलिस भी रोजाना सैकड़ों लोगों का चालान कर रही है। ज्यादातर चालान मास्क नहीं लगाने और शारीरिक दूरी के  नियम का पालन नहीं करने के होते हैं। कुछ मामले ऐसे भी सामने आते हैं, जिसमें लोगों ने मास्क गलत ढंग से लगाया होता है। 

chat bot
आपका साथी