दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर 600 लोगों से की ठगी

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एयरपोर्ट व एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 02:48 PM (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर 600 लोगों से की ठगी
दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर 600 लोगों से की ठगी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आइजीआइ एयरपोर्ट पुलिस ने एयरपोर्ट व एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक साजिद अली गिरोह के बदमाश हैं, जो छह साल से ठगी में सक्रिय थे। ये लोग फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर बेरोजगार युवकों को फंसाते थे। पुलिस पूछताछ में अब तक 600 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की बात सामने आई है। आइजीआइ एयरपोर्ट के डीसीपी रंजीव रंजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला एटा निवासी दीपक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इसमें कहा था कि 11 जुलाई को उन्होंने फेोसबुक पर आइजीआइ एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) और एयरलाइंस में स्थायी नौकरी के संबंध में विज्ञापन देखा था। उस पर दिए फोन नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो ठगों ने बीमा और आयकर के नाम से अपने खाते में 4.47 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद बदमाशों ने मोबाइल फोन बंद कर दिया। इस मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम को खाता नंबर और मोबाइल नंबर के जरिये ठगों का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने 15 अगस्त को मंडावली निवासी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया।

इससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपितों साजिद अली, सुमित उपाध्याय, पवन गुप्ता और संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी मंडावली के ही रहने वाले हैं। इसमें साजिद अली गिरोह का मुखिया है, जबकि ठगी में शामिल सुमित उपाध्याय शोभित विश्वविद्यालय का वेब डिजाइनर है। शहजाद, पवन गुप्ता और संजय शर्मा कमीशन पर शाजिद को बैंक खाता और मोबाइल सिम इत्यादि उपलब्ध करवाते थे। खोल रखा था कॉल सेंटर पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने अपना कॉल सेंटर भी खोल रखा था।

विज्ञापन देखकर जो फोन कॉल सेंटर में आती थीं। उसे साजिद और उसके साथियों को स्थानांतरित कर दिया जाता था। इसके बाद ठग पंजीकरण व बीमा की राशि इत्यादि के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठग लेते थे। गिरोह का मुखिया साजिद अली 12 वीं पास है और गिरोह बनाकर वर्ष 2014 से ठगी कर रहा है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी