Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर हुई बहुत खराब, अगले कुछ दिनों तक राहत के नहीं आसार

Delhi Air Pollution अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली- एनसीआर की हवा और बिगड़ने की संभावना है। इससे पहले रविवार को दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों की हवा रविवार को एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 01:42 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 01:42 PM (IST)
Delhi Air Pollution:  दिल्ली की हवा फिर हुई बहुत खराब, अगले कुछ दिनों तक राहत के नहीं आसार
ल्ली का एयर इंडेक्स 31 अंकों की वृद्धि के साथ 321 दर्ज किया गया।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। पिछले कुछ दिनों के दौरान हवा की रफ्तार धीमी होने और मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली के साथ एनसीआर की हवा भी जहरीली होने लगी है। अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली- एनसीआर की हवा और बिगड़ने की संभावना है। इससे पहले रविवार को दिल्ली की हवा रविवार को एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। वहीं एनसीआर के शहरों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद का एयर इंडेक्स भी बहुत खराब श्रेणी में किया गया।  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 31 अंकों की वृद्धि के साथ 321 दर्ज किया गया। शनिवार को यह 290 दर्ज किया गया था। शाम पांच बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 255 जबकि पीएम 2.5 कणों की मात्रा 146 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। मानकों के अनुसार हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा खराब जबकि गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की हवा बहुत खराब श्रेणी के मध्यम स्तर में दर्ज की गई है। सफर इंडिया के अनुसार रविवार को पिछले दिनों के मुकाबले दिन में हवा की स्थिति धीमी रही। इससे हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व उड़ नहीं सके। अगले दो दिनों में भी हवा की गति कम होने से प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिलेगी। लिहाजा, प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने की संभावना है।

एनसीआर के शहरों का एयर इंडेक्स

फरीदाबाद 294 गाजियाबाद 346 गुरुग्राम 262 नोएडा 333 ग्रेटर नोएडा 346

गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलने की घटनाएं शून्य हो गई हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में इजाफे की वजह पराली नहीं, अब स्थानीय कारक इसके लिए जिम्मेदारी हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी