दिल्ली से सटे सोनीपत में पांच दिन बाद फिर भूकंप के झटके

जानकारी के मुताबिक सोनीपत में 4 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए, हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 05:32 PM (IST)
दिल्ली से सटे सोनीपत में पांच दिन बाद फिर भूकंप के झटके
दिल्ली से सटे सोनीपत में पांच दिन बाद फिर भूकंप के झटके
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए।  जानकारी के मुताबिक सोनीपत में शाम 4ः 44 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए, हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ये झटके एनसीआर के इलाकों भी महसूस किए गए हैं या नहीं, इसका भी पता नहीं चला पाया है। इसकी तीव्रता भी नहीं पता चली है। 

इससे पहले 1 जुलाई (रविवार) को भी दोपहर के 3.35 मिनट पर 3.9 की तीव्रता से भूकंप आया था, जिसका केंद्र सोनीपत ही था। उस भूकंप के झटके का असर दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश कुछ हिस्सों में भी असर हुआ था।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। दिल्ली के साथ नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद की गगनचुंबी इमारतें हैं, ऐसे में यहां पर भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए जाते हैं। 

chat bot
आपका साथी