Delhi University Admission 2020: DU में आज से शुरू होंगे एडमिशन, आवेदन के लिए मिलेंगे सिर्फ इतने घंटे

Delhi University Admission 2020 शनिवार को जारी पहली कटऑफ सूची के आधार पर छात्र सोमवार सुबह दस बजे से 14 अक्टूबर शाम पांच बजे तक दाखिला ले सकते हैं। इस बीच दाखिला पोर्टल लगातार 55 घंटे खुला रहेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 07:53 AM (IST)
Delhi University Admission 2020: DU में आज से शुरू होंगे एडमिशन, आवेदन के लिए मिलेंगे सिर्फ इतने घंटे
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) परिसर की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, जागरण संवादददाता। Delhi University Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में सोमवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। शनिवार को जारी पहली कटऑफ सूची के आधार पर छात्र सोमवार सुबह दस बजे से 14 अक्टूबर शाम पांच बजे तक दाखिला ले सकते हैं। इस बीच दाखिला पोर्टल लगातार 55 घंटे खुला रहेगा। कोरोना काल में पहली बार दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। डीयू दाखिला समिति की डीन प्रो. शोभा बगई ने छात्रों से अपील की है कि वो किसी के बहकावे में न आएं और कॉलेज, विवि परिसर आकर समय बर्बाद न करें। ऐसा कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और खतरे के मद्देनजर किया गया है।

डीयू मेरिट आधारित यूजी प्रवेश कार्यक्रम पहले कट-ऑफ से यूजी एडमिशन - 12 से 14 अक्टूबर पहले कट-ऑफ से फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 16 अक्टूबर दूसरे कट-ऑफ से यूजी एडमिशन - 19 से 21 अक्टूबर दूसरे कट-ऑफ से फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर तीसरे कट-ऑफ से यूजी एडमिशन - 26 से 28 अक्टूबर तीसरे कट-ऑफ से फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर चौथे कट-ऑफ से यूजी एडमिशन - 2 से 4 नवंबर चौथे कट-ऑफ से फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 6 नवंबर पांचवें कट-ऑफ से यूजी एडमिशन - 9 से 11 नवंबर पांचवें कट-ऑफ से फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 13 नवंबर सत्र आरंभ होने की तिथि – 18 नंवबर 2020 स्पेशल कट-ऑफ से एडमिशन – 18 से 20 नवंबर स्पेशल कट-ऑफ से फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 18 से 20 नवंबर

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन कर चुके छात्र-छात्राएं, डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी होने के बाद डीयू कट-ऑफ 2020 देख पाएंगे। बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा आधारित यूजी दाखिले की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से पीजी कोर्सेस के लिए मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनो के आधारित दाखिला प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू की जानी है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी