अभिनेत्री कंगना समेत 5 को मानहानि नोटिस मामले में AAP कर रही किसानों का सहयोगः चड्ढा

आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। अगर इसे लेकर कोई किसान उन्हें कानूनी कार्रवाई चाहता है तो आम आदमी पार्टी उनकी मदद करेगी। चड्ढा के मुताबिक अभी तक कंगना के अलावा कुछ भाजपा सांसदों को नोटिस भेजा गया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:50 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:50 AM (IST)
अभिनेत्री कंगना समेत 5 को मानहानि नोटिस मामले में  AAP कर रही किसानों का सहयोगः चड्ढा
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ आंदोलनरत कुछ किसानों ने मानहानि का नोटिस भेजा है। आम आदमी पार्टी किसानों की इसमें मदद कर रही है। किसानों ने पहला कानूनी नोटिस फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भेजा है। इसके अलावा किसानों के द्वारा केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे समेत चार सांसदों को भी नोटिस भेजा गया है। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयानों को आधार बनाकर यह नोटिस भेजा है। आम आदमी पार्टी ने कुछ समय पहले किसानों को कानूनी मदद करने की घोषणा की थी।

आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। अगर इसे लेकर कोई किसान उन्हें कानूनी कार्रवाई चाहता है तो आम आदमी पार्टी उनकी मदद करेगी। चड्ढा के मुताबिक अभी तक कंगना के अलावा कुछ भाजपा सांसदों को नोटिस भेजा गया है। राघव चड्ढा ने बताया कि अभिनेत्री कंगना रानौत को जीवन ज्योति कौर की ओर से नोटिस भेजा गया है।

इसी तरह सुखविंदर सिंह की ओर से भाजपा सांसद मनोज तिवारी को, नरिंदर सिंह की तरफ से रमेश बिधूड़ी, गुरिंदर की ओर से सांसद रवि किशन आदि को नोटिस भेजा गया है। सभी नोटिस आम आदमी पार्टी की ओर से उपलब्ध कराई गई कानूनी मदद से भेजे गए हैं। चड्ढा का कहना है कि आगे भी हम किसानों की मदद करते रहेंगे।

सप्ताहांत में सिंघु बार्डर पर बढ़ी किसानों की संख्या

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में 44 दिन से किसान सिंघु बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान कृषि कानूनों को रद किए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सरकार कई बार किसान नेताओं से बात कर चुकी है, लेकिन वार्ता का कोई हल नहीं निकल रहा है। बारिश की वजह से बार्डर पर बीते कुछ दिनों से लोगों की संख्या घटती जा रही थी, लेकिन शनिवार को यहां पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। शनिवार की दोपहर से ही सिंघु बार्डर पर किसानों की संख्या बढ़ने लगी।

इसमें न सिर्फ पंजाब बल्कि हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल थे। हालांकि, इन लोगों में सबसे ज्यादा संख्या पंजाब के ही लोगों की थी। बारिश की वजह से पिछले शनिवार को यहां काफी कम लोग पहुंचे थे। वहीं 9 जनवरी लोग अपने परिवार को लेकर यहां पहुंचे थे। कोई सर्दियों की खरीदारी कर रहा था तो कोई दिल्ली के चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठा रहा था।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी