EC ने दिया चैलेंज हैकाथन में साबित करें EVM में गड़बड़ी, AAP बोली- हम तैयार

चुनाव आयोग का कहना है कि नकली गजट से बहकाया नहीं जा सकता। ये ईवीएम नहीं बल्कि ईवीएम जैसी मशीन है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 09 May 2017 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 10 May 2017 02:02 PM (IST)
EC ने दिया चैलेंज हैकाथन में साबित करें EVM में गड़बड़ी, AAP बोली- हम तैयार
EC ने दिया चैलेंज हैकाथन में साबित करें EVM में गड़बड़ी, AAP बोली- हम तैयार

नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकने का दावा कर भ्रष्टाचार के मुद्दे से ध्यान हटाने की पूरी कोशिश की। लेकिन चुनाव आयोग ने नकली ईवीएम के डेमो (प्रस्तुतीकरण) से असली में भी छेड़छाड़ हो सकने के दावे को खारिज कर दिया।

आयोग ने भी आम आदमी पार्टी का जवाब दिया है। आयोग का कहना है कि नकली गजट से बहकाया नहीं जा सकता। ये ईवीएम नहीं बल्कि ईवीएम जैसी मशीन है। 'आप' के डेमो की कोई अहमियत नहीं है। इतना ही नहीं, आयोग ने इसी महीने के अंत में ईवीएम की सुरक्षा जांच के लिए आयोजित होने वाली हैकाथन में भाग लेने के लिए पार्टी को चुनौती दी है।

इस हैकाथन में ईवीएम को हैक करने का ओपन चैलेंज रखा जाएगा। आयोग ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर 12 मई को राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक भी करेगा। इस बैठक में 7 राष्ट्रीय और 48 राज्य स्तरीय पार्टियों को बुलाया गया है। 

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली विधानसभा में 'आप' ने दिखाया डेमो, EVM से कैसे होती है छेड़छाड़

इस मसले पर 'आप' विधायक आदर्श शास्त्री का कहना है कि 'हमें कोई भी मशीन दे दीजिए हम 90 सेकेंड में हैक करके दिखा देंगे।' पार्टी का कहना है कि सौरभ भारद्वाज हैकाथन में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज नकली ईवीएम में छेड़छाड़ का डेमो देकर उसे विधानसभा के रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया। उन्होंने दावा किया कि ईवीएम का सीक्रेट कोड बदलकर पसंदीदा पार्टी का बटन दबा देने से उसके बाद के सारे वोट उसी पार्टी को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग की ईवीएम का मदरबोर्ड डेढ़ मिनट में बदला जा सकता है।

इस तरह दिखाई छेड़छाड़

-भारद्वाज का दावा है कि ईवीएम में हर पार्टी का एक सीक्रेट कोड होता है।

-कोई भी वोटर यदि अपनी पसंद की पार्टी का सीक्रेट कोड डाल दे तो उसके बाद दिए जाने वाले सारे वोट उसी पार्टी को जाएंगे।

-ईवीएम जैसी एक मशीन से उन्होंने आप को 10, बसपा को दो, कांग्रेस को दो, भाजपा को तीन और सपा को दो वोट दिए।

-भाजपा का कोड डालकर बताया कि किस तरह उसे 11, जबकि बाकी सभी पार्टियों को दो-दो वोट ही मिले। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा से 'आप' नेता ने देश के वैज्ञानिकों को दिया खुला चैलेंज

ईवीएम में नहीं होता सीक्रेट कोड

-चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है ईवीएम में सीक्रेट कोड नहीं होता है।

-इनका मदर बोर्ड बदला नहीं जा सकता है।

-किसी भी मशीन का बटन वोटर सिर्फ एक बार दबा सकता है।

-सीक्रेट कोड बदलने व वोट देने के लिए दो बार बटन दबाना पड़ेगा, जो असंभव है।

देश और लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। आयोग हमें उसकी ईवीएम दे दे तो 90 सेकंड में हम उसका मदर बोर्ड बदल देंगे।

यह भी पढ़ें: EC को केजरीवाल का चैलेंज, बोले- दो EVM मदर बोर्ड बदलने में लगते हैं 90 सेकेंड

किसने क्या कहा

--अरविंद केजरीवाल, आप संयोजक

ये कल बोलेंगे कि जनता की अंगुली में गड़बड़ी है, गलत बटन दबा देती है। केवल एक आदमी की इज्जत बचाने लिए यह तमाशा रचा जा रहा है।

-कपिल मिश्रा, आप विधायक

ईवीएम में छेड़छाड़ संभव नहीं है। बटन एक बार ही दबेगा। मदर बोर्ड से छेड़छाड़ करने पर एरर हो जाएगी। मशीन बंद हो जाएगी।

अजीत गवाड़े, सीईओ, सिग्नल सर्किट

chat bot
आपका साथी