ठेके के पास हुए विवाद के बाद युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

शराब ठेके पर हुए विवाद के बाद पुलिस कर्मियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की थी।एसपी ने इसकी जांच की। जांच के बाद अब कार्रवाई तय मानी जा रही है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 09:51 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 09:51 AM (IST)
ठेके के पास हुए विवाद के बाद युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
ठेके के पास हुए विवाद के बाद युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

फरीदाबाद, जेएनएन। शराब ठेके पर युवक से कहासुनी के बाद उसे उठाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में पीड़ित युवक राजेंद्र की पत्नी गरिमा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी व पद के दुरुपयोग की धाराएं लगाई हैं।

शिकायत में पुलिसकर्मी का नाम नहीं
शिकायत में किसी पुलिसकर्मी का नाम नहीं है, ऐसे में मुकदमे में भी केवल पुलिसकर्मी ही लिखा गया है। हालांकि, एसीपी क्राइम यशपाल खटाना ने इस मामले की जांच में एसआइ रविंद्र, सिपाही अंशुल व मनोज को कसूरवार माना था। इसके बाद इन तीनों को निलंबित भी किया गया।

हुए निलंबित
निलंबन से पहले एसआइ सेक्टर-85 क्राइम ब्रांच प्रभारी जबकि अंशुल व मनोज सेक्टर-30 में तैनात थे। ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि अभी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

ये था मामला
बता दें कि ओल्ड फरीदाबाद अहीरवाड़ा निवासी राजेंद्र की 31 दिसंबर की रात सेक्टर-29 बाइपास ठेके पर तीन-चार पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई थी। तब उसे पता नहीं था कि वे पुलिसकर्मी हैं। बाद में उन्होंने राजेंद्र को घर के पास से उठा लिया था। उसे क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ले जाकर बुरी तरह पीटा। आरोप है कि थर्ड डिग्री का प्रयोग किया गया। राजेंद्र अभी बादशाह खान अस्पताल में भर्ती है।

chat bot
आपका साथी