डीयू में ईसीए कोटे से दाखिला के लिए ट्रायल आज से

दाखिले की दौड़ - 14 जून से 21 जून तक संचालित होंगे ईसीए के प्रारंभिक ट्रायल - सफल छात्रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 08:48 PM (IST)
डीयू में ईसीए कोटे से दाखिला के लिए ट्रायल आज से
डीयू में ईसीए कोटे से दाखिला के लिए ट्रायल आज से

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक पाठ्यक्रमों में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) कोटे से दाखिला के लिए विभिन्न कॉलेजों में 14 21 जून तक प्रारंभिक ट्रायल होगा। इनमें सफल छात्र 25 जून से 2 जुलाई तक संचालित होने फाइनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक ट्रायल सुबह दस बजे से शुरू होंगे।

डीयू के स्नातक आधारित पाठ्यक्रम की तकरीबन 1000 सीटें ईसीए कोटे से भरी जाती हैं। इन सीटों के लिए इस बार डीयू को कुल 175719 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ईसीए कोटे से दाखिला के लिए 75 फीसद अंक ट्रायल के प्रदर्शन पर आधारित होते हैं जबकि 25 फीसद अंक ईसीए सर्टिफिकेट के मिलते हैं। अधिकारी के अनुसार, ईसीए कोटे से दाखिला के डीयू दो चरणों में ट्रायल आयोजित करता है। प्राथमिक ट्रायल में सफल छात्र फाइनल ट्रायल में प्रतिभाग करते हैं। फाइनल ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर सफल छात्रों की मेरिट सूची जारी होती है। इसी सूची के आधार पर छात्रों को कॉलेजों में पंजीकरण कराना होता है। कॉलेज ईसीए कोटे की दाखिला सूची जारी करते हैं।

ईसीए कोटे के लिए प्राथमिक ट्रायल

तारीख, ईसीए, ट्रायल का स्थान

- 14 व 15 जून, क्रिएटिव राइटिंग ¨हदी व इंग्लिश, हंसराज कॉलेज

- 14 से 21 जून, इंडियन क्लासिकल डांस व इंडियन फॉक डांस, माता सुंदरी कॉलेज

- 18 से 21 जून, वेस्टर्न डांस और कोरियोग्राफी, माता सुंदरी कॉलेज

- 14 से 21 जून, डिबेट ¨हदी व इंग्लिश, जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज

- 14 व 15 जून, फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग एनिमेशन, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज

- 17 व 18 जून, स्केचिंग एंड पेंटिंग, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज

- 17 व 18, इंडियन वोकल म्यूजिक, राजधानी कॉलेज

- 19 व 20 जून, वेस्टर्न म्यूजिक, शहीद भगत सिंह कॉलेज,

- 17 व 18 जून, इंडियन इंस्टूमेंटल, जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज

- 19 व 20 जून, वेस्टर्न इंस्टूमेंटल, जाकिर हुसैन कॉलेज

- 14 से 21 जून, थियेटर, रामजस कॉलेज

- 20 व 21 जून, क्विज, रामलाल आनंद कॉलेज

- 14 व 15 जून, डिवाइनटी फॉर माइनरिटी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज

- 19 से 21 जून, एनसीसी, एसजीटीबी खालसा कॉलेज

- 14 व 15 जून, एनएसएस, एसजीटीबी खालसा कॉलेज

chat bot
आपका साथी