IGI पर बड़ी चूक,एयरपोर्ट में 10 दिन तक छिपा रहा हैदराबाद का अब्दुल्ला

सुरक्षा के लिहाज से बेहद सतर्कता वाले दिल्ली एयरपोर्ट पर अनोखा मामला प्रकाश में आया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 01 Jun 2016 08:11 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jun 2016 07:30 AM (IST)
IGI पर बड़ी चूक,एयरपोर्ट में 10 दिन तक छिपा रहा हैदराबाद का अब्दुल्ला

नई दिल्ली (जेएनएन)। आतंकी हमले के मुद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से बेहद सतर्कता वाले दिल्ली एयरपोर्ट पर अनोखा मामला प्रकाश में आया है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए हैदराबाद का एक युवक अवैध टिकट पर इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में घुस गया। वह वहां पर लगातार 10 दिनों तक छिपा रहा।शख्स का नाम अब्दुल्ला है।

दिल्ली पुलिस के IGI एयरपोर्ट थाने में अब्दुल्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में अब्दुल्ला को अदालत से जमानत मिल गई।

उसके पास यूनाइटेड अरब अमीरात का अवैध टिकट था। पूरे दस दिन बीतने पर इस बारे में पता चला। देश में यह इस तरह का पहला मामला है, जब कोई शख्स इस तरह सुरक्षा घेेरे को तोड़ते हुए लगातार दस दिनों तक एयरपोर्ट के अंदर छिपा रहा।

एयरपोर्ट के अंदर छिपकर दस दिन तक रहने वाला अब्दुल्ला गुड़गांव की एक कंपनी में जॉब कर रहा था। अब्दुल्ला के मुताबिक, उसके माता-पिता यूएई में रहते हैं।

यूं हुआ खुलासा

अबदुल्ला ने यूएई जाने के लिए काउंटर पर टिकट के बारे में पूछताछ कर ली। इस पर एयरलाइंस काउंटर पर बैठे स्टाफ ने शक होने पर इस बारे में सूचना एयरपोर्ट के अंदर की सुरक्षा संभालने वाली CISF को दी। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस, आईबी, स्पेशल सेल और होम मिनिस्ट्री सहित अन्य तमाम संबंधित एजेंसियों को दी गई।

इसके घटना के बाद से सिविल एविएशन और होम मिनिस्ट्री ने देश के तमाम एयरपोर्ट पर इस तरह की चूक दोबारा न हो और कोई पैसेंजर अवैध टिकट पर एयरपोर्ट के अंदर न जा सके, इसके लिए सिस्टम इंप्रूव करने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी