जेएनयू प्रशासन की अपील, परिसर में बाहरी लोगों को आमंत्रित न करें छात्र व शिक्षक

जेएनयू प्रशासन ने छात्रों व शिक्षकों से अपील की है कि यहां पर होने वाली गतिविधि में बाहरी लोगों को आमंत्रित न किया जाए।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 07 May 2016 07:13 AM (IST) Updated:Sat, 07 May 2016 08:35 AM (IST)
जेएनयू प्रशासन की अपील, परिसर में बाहरी लोगों को आमंत्रित न करें छात्र व शिक्षक

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। जेएनयू में आंदोलनकारी गतिविधियों से शैक्षणिक माहौल पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने छात्रों व शिक्षकों से अपील की है कि यहां पर होने वाली गतिविधि में बाहरी लोगों को आमंत्रित न किया जाए।

जेएनयू में बुजुर्गों की मॉर्निंग वॉक पर लगी रोक, दिल्ली HC पहुंचा मामला

यह अपील रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने की है। उन्होंने कहा है कि भूख हड़ताल का हल बातचीत से निकलेगा। जेएनयू प्रशासन की अपील के विरोध में शिक्षक संघ ने शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है। जेएनयू शिक्षक संघ के सचिव विक्रमादित्य चौधरी ने कहा कि शिक्षक संघ अपने कार्यक्रमों में किसी को भी बुलाने के लिए स्वतंत्र है। उधर, जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की हालत में सुधार हुआ है और उनको एम्स से छुट्टी दे दी गई है।

जेएनयू की छवि सुधारने के लिए एबीवीपी ने चलाया अभियान

chat bot
आपका साथी