ईंधन कम होने के कारण इमरजेंंसी लैंडिंग, IGI एयरपोर्ट पर सुुरक्षित उतरा विमान

ईंधन कम होने के कारण काठमांडू से दिल्ली आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट की इमरजेंंसी लैडिंग करानी पड़ी।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 10 May 2016 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 11 May 2016 08:01 AM (IST)
ईंधन कम होने के कारण इमरजेंंसी लैंडिंग, IGI एयरपोर्ट पर सुुरक्षित उतरा विमान

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर काठमांडू से दिल्ली आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ईंधन कम होने के कारण विमान को आपात स्थिति मेंं उतारा गया। विमान मेंं कुल 169 यात्री सवार थे।

आइजीआइ एयरपोर्ट पर सक्रिय है मोबाइल चोर गिरोह...पढ़ें खबर

एयरपोर्ट अधिकारियोंं ने बताया कि काठमांडू से जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9डब्ल्यू-259 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते मेंं पायलट ने पाया कि विमान मेंं ईंंधन काफी कम बचा है। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से फ्लाइट को आइजीआइ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंंडिंग कराने की इजाजत मांगी।

लैंंडिंग गियर खराब होने के बाद IGI एयरपोर्ट सकुशल उतरा विमान

एटीसी अधिकारियोंं ने शाम करीब 6 बजे विमान को उतारने की स्वीकृति दे दी। इमरजेंंसी घोषित कर रनवे के समीप दमकल कर्मी, एंबुलेंंस सहित बचाव दल को तैनात कर दिया गया। पायलट ने फ्लाइट को रनवे संख्या-11 पर सुरक्षित उतार यात्रियोंं को विमान से बाहर निकाला। इसके बाद लोगोंं ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी