सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में हुआ अग्निसुरक्षा ऑडिट

दमकल विभाग और सीआइएसएफ के अधिकारियों ने मंगलवार को सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया। दोनों विभाग की अलग-अलग टीमें छतरपुर गई थीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 09:39 PM (IST)
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में हुआ अग्निसुरक्षा ऑडिट
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में हुआ अग्निसुरक्षा ऑडिट

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दमकल विभाग और सीआइएसएफ के अधिकारियों ने मंगलवार को सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया। दोनों विभाग की अलग-अलग टीमें छतरपुर गई थीं। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सिगल स्टोरी ढांचा होने के कारण सेंटर को फायर एनओसी की जरूरत नहीं है। वहां कितनी संख्या में आग बुझाने वाले सिलेंडर और हवा बाहर निकालने वाले पंखे लगेंगे, इस बारे में प्रशासन को बता दिया गया है। इसकी व्यवस्था पीडब्लूडी को करनी है।

सीआइएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बल के फायर सर्विस विग के अधिकारियों ने मंगलवार को छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एवं अस्पताल का अग्निसुरक्षा ऑडिट किया। टीम ने ऑडिट के दौरान सभी अग्नि सुरक्षा उपायों की जांच की। तय मानक को परखा गया। दोनों ही विभाग के अनुसार सेंटर में आग से सुरक्षा की सुविधाएं मानक के अनुसार हैं। इसे और बेहतर बनाने के लिए दोनों ही टीमों ने सेंटर का देखभाल कर रही एजेंसी को अपने सुझाव दिए हैं। सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए 10 हजार बेड की व्यवस्था की गई है। पूरी तरह से वातानुकूलित इस सेंटर में बिजली से चलने वाले उपकरण लगाए गए हैं। वहीं, आगजनी जैसी घटना को रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी