भ्रूण लिंग जांच करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

- हरियाणा व दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दबोचा गया आरोपी डॉक्टर - फर्जी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Oct 2017 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 05 Oct 2017 09:10 PM (IST)
भ्रूण लिंग जांच करने 
वाला डॉक्टर गिरफ्तार
भ्रूण लिंग जांच करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

जासं, दक्षिणी दिल्ली : हरियाणा व दिल्ली की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर सीआर पार्क में चल रहे अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया। टीम की शिकायत पर पुलिस ने भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में डॉक्टर व दो एजेंटों को गिरफ्तार भी कर लिया है। डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर अल्ट्रासाउंड मशीन को भी जब्त कर लिया गया है। भ्रूण लिंग जांच मामले में हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित रतन अस्पताल की संलिप्तता भी पाई गई है।

हरियाणा के रोहतक जिले के स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के डीएम बीएस जागलान ने एसडीएम गुरु कृपाल सिंह, डॉ. अनुश्री, डॉ. ललित, फार्मासिस्ट शैलजा व लैब असिस्टेंट अरविंद की टीम बनाई। टीम ने रोहतक के स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सीआर पार्क स्थित डॉ. सुनील पुरी के बिना पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एक महिला को भेजा। महिला ने यहां पर अपना अल्ट्रासाउंड करवाकर गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कराने के लिए कहा। डॉ. सुनील ने जांच के बाद बताया कि गर्भ में लड़का है। इसके बाद टीम ने छापा मारकर डॉ. सुनील पुरी को रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके पास से डमी महिला द्वारा दिए गए रुपये बरामद हुए जिनके सीरियल नंबर टीम ने पहले ही नोट कर लिए थे। इस पर टीम ने पुलिस को सूचना दी। पीएनडीटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने डॉ. सुनील पुरी, स्टाफ रणजीत व सुरजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया। अल्ट्रासाउंड मशीन भी सील कर दी गई है। डॉ. पुरी पर पहले से ही भ्रूण लिंग जांच के मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी