बेटे की बेइज्‍जती से आजिज आकर बाप ने कराया अपने ही लाल का कत्‍ल, पुलिस ने खोला राज

बेटे के हाथों बार-बार बेइज्जती से तंग आकर पिता ने बेटे की हत्या करवा दी। इस बात का खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने किया। पुलिस ने आरोपियों के बयान पर मृतक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 08:41 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 07:39 PM (IST)
बेटे की बेइज्‍जती से आजिज आकर बाप ने कराया अपने ही लाल का कत्‍ल, पुलिस ने खोला राज

पश्चिमी दिल्ली । बेटे के हाथों बार-बार बेइज्जती से तंग आकर पिता ने बेटे की हत्या करवा दी। इस बात का खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने किया। पुलिस ने आरोपियों के बयान पर मृतक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सिम कार्ड व शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल सेंट्रो कार बरामद कर ली है। आरोपी पिता राहिल, अनीष और मंसूर को गिरफ्तार किया है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि 28 जून को रणहौला थाना क्षेत्र स्थित सैनिक एंक्लेव के पास नाले में एक युवक का शव मिला था।

शव की पहचान सैनिक एंक्लेव निवासी शमीम के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि शमीम के पिता से अच्छे संबंध नहीं थे। पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच की, जिसके जरिए विकास नगर निवासी मंसूर अहमद पर शक हुआ।

पुलिस ने उसे नोटिस देकर जांच में सहयोग करने के लिए कहा। पूछताछ के दौरान मंसूर पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दिया। पुलिस ने 25 अगस्त को मंसूर को दूसरा नोटिस भेजा। इस बार मंसूर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पूछताछ में मंसूर ने बताया कि शमीम की हत्या उसके पिता राहिल ने करवाई है। मंसूर ने बताया कि उसने अपने एक सहयोगी विकास नगर निवासी अनीष की मदद से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस खुलासे के बाद आरोपी पिता और अनीष को गिरफ्तार कर लिया।

राहिल ने बताया कि शमीम ने नौवीं कक्षा तक पढऩे के बाद पढ़ाई छोड़ दी। उसके बाद वह गलत संगत में पड़कर नशा करने लगा। उसकी इस आदत को छुड़ाने के लिए पिता ने शमीम की शादी करवा दी, लेकिन शमीम की पत्नी शगुफ्ता उसे छोड़कर चली गई और उसके खिलाफ सीलमपुर में घरेलू ङ्क्षहसा का केस डाल दिया।

नौ मई को कोर्ट से वापस आने के बाद शमीम अपने पिता से झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने पिता के मुंह पर पेशाब कर दिया। साथ ही धमकी दी कि वह ऐसी हरकत अपनी बहन और मां के साथ भी करेगा। शमीम अपने पिता को बराबर पीटता भी था।

इस बात से खफा राहिल ने मंसूर से शिकायत की और शमीम को सबक सिखाने के लिए कहा। 25 जून की रात शमीम शराब पीकर आ रहा था। मंसूर ने उसे रोक लिया। मंसूर ने उसे अपने सहयोगी के साथ दोबारा शराब पिलाकर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी